/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/mude-2025-07-03-09-23-08.jpg)
जमीन के लालच में बेटे और बहु ने मिलकर बाप-बेटे को मौत के घाट उतार दिया। मंगलवार को फरीदपुर थाना क्षेत्र के नादलगंज गांव में ईको कार से पिता और सौतेले भाई की बेरहमी से कुचलकर हत्या कर दी गई। खुलासा हुआ है कि इस डबल मर्डर की साजिश में बेटे की पत्नी भी शामिल थी। पुलिस ने आरोपी बहु को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका पति अभी फरार है।
गिरफ्तार नूरबानो ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को वह अपने पति मकसूद के साथ कार में थी। उसी ने पति से कहा कि ससुर और जेठ को गाड़ी से कुचल दो। पहले बाइक में टक्कर मारी, फिर बार-बार गाड़ी आगे-पीछे कर दोनों को रौंदा और शवों को सड़क किनारे गड्ढे में फेंक दिया। नूरबानो ने बताया कि जमीन के बंटवारे को लेकर उनके ससुर हाजी नन्हे से विवाद था। हाजी के पास 21 बीघा जमीन थी, जिसमें से उन्होंने मकसूद को 5 बीघा और मिसर यार खान को 4 बीघा दे दी थी। बाकी जमीन अपने पास रख ली थी। लेकिन मकसूद पूरी जमीन का एक तिहाई हिस्सा चाहता था, जो हाजी ने देने से मना कर दिया। इसी रंजिश में यह हत्या हुई।
परिजन सदमे में हैं, गांव में मातम पसरा
वारदात के बाद मकसूद फरार हो गया, जबकि नूरबानो को पुलिस ने जेल भेज दिया है। अब घर में सिर्फ महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे ही बचे हैं। परिजन सदमे में हैं, गांव में मातम पसरा है।
मंगलवार सुबह हाजी नन्हे (61) अपने बेटे मिसर यार खान (33) के साथ बाइक से फरीदपुर जा रहे थे। चंदोखा मोड़ के पास पीछे से आई कार ने उन्हें टक्कर मारी। बाइक गिर गई, इसके बाद कार से बार-बार कुचलकर दोनों की हत्या कर दी गई। इसके बाद मकसूद शवों को गड्ढे में धक्का देकर कार समेत फरार हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
मिसर यार के साले अशरफ खान ने बताया कि मकसूद 6 महीने से हत्या की प्लानिंग कर रहा था। घटना वाले दिन उसकी पत्नी ने भड़काया और कहा- “जाओ, आज खत्म कर दो दोनों को, फिर पूरी जमीन हमारी हो जाएगी।”