/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/15/WLV66klbvoh4KqjzZyun.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। कानून और शासन-प्रशासन का शिकंजा कसने के बावजूद दहेज का जिन्न खत्म नहीं हो पा रहा है। होली के दिन सिरौली थाना क्षेत्र में दहेज के लिए एक और महिला की हत्या कर दी गई। पिता ने मृतका के पति समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आंवला इलाके के गांव मदपुरी निवासी वेदपाल ने अपनी बेटी संगीता की शादी सिरौली थाना क्षेत्र के गुरगांव निवासी धर्मवीर के साथ की थी। वेदपाल का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही संगीता के ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं हुई तो धर्मवीर और उसके घरवाले संगीता को परेशान करने लगे।
सिरौली थाना क्षेत्र का मामला, समझाने पहुंचे मायके वालों को भी पीटा
वेदपाल के अनुसार होली के दिन 14 मार्च को दोपहर करीब 2:30 बजे उन्हें धर्मवीर और उसके घरवाले के मोटर साइकिल की मांग को लेकर उनकी बेटी संगीता के साथ मारपीट करने की सूचना मिली कि। इस पर वह समझाने के लिए बेटी के घर गुरगांव पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। उन्होंने डायल 112 पर फोन करके अपनी जान जान बचाई।
हत्या को आत्महत्या दर्शाने के लिए शव फंदे पर लटाया
वेदपाल का आरोप है कि इससे चिढ़कर धर्मवीर, उसका बड़ा भाई सतवीर, छोटा भाई पुष्पेंद्र और महीपाल, ननद पूनम और सास कुसुमलता ने उनकी बेटी को जान से मार दिया। उन्होंने हत्या को आत्महत्या दर्शाने के लिए गले में कपड़ा बांधकर शव फंदे पर लटका दिया। इसका पता लगने पर वेदपाल अपने परिवार वालों के साथ देखने पहुंचे तो धर्मवीर और उसके परिवार वाले घर से फरार थे। इसके बाद उन्होंने सिरौली पुलिस को तहरीर दे दी, जिसके आधार पर पोस्टमार्टम कराया गया।