/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/wF8FdTaSBRxQ69inRgkm.jpg)
विश्वकर्मा श्रम सम्मान प्रशिक्षण एवं टूल किट योजना के तहत उद्यमिता प्रोत्साहन केंद्र में आठ, नौ और दस जुलाई को साक्षात्कार होंगे। उपायुक्त विकास यादव के मुताबिक आठ को एक अप्रैल से 27 मई तक के आवेदनकर्ता, नौ को 28 मई से 16 जून तक के आवेदनकर्ता, दस को 17 से 28 जून तक ऑनलाइन आवेदन करने वालों का साक्षात्कार सुबह दस बजे से होगा। आवेदकों को मूल प्रमाण पत्र के साथ पहुंचना होगा।
बरेली ट्रेड यूनियन फेडरेशन की ओर से सुरेश शर्मा नगर स्थित पंजाब एंड सिंद बैंक के आंचलिक कार्यालय पर प्रदर्शन शाम 5:30 बजे से होगा।
जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक नोवेल्टी स्थित ऊर्जा प्रेस क्लब में दोपहर 1:00 बजे होगी।
जागरूकता : नेकी की दीवार संस्था की ओर से यातायात जागरूकता कार्यक्रम पटेल चौक व चौकी चौराहे पर अपराह्न 3 से शाम 5 बजे तक।
बैठक : जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक नावल्टी स्थित उपजा प्रेस क्लब में दोपहर 1 बजे।
प्रतियोगिता : विभिन्न खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुबह 10 बजे से।
धर्म-कर्म
राजेंद्रनगर स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा शाम 4 बजे से।
शहीदाने कर्बला के सोयम पर बाकरगंज व स्वालेनगर कर्बला में नियाज-नजर सुबह 10 बजे से।
फातेहा : खानकाह नियाजिया में फातेहा सुबह 10 बजे व लंगर शाम 7 बजे से।