/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/wF8FdTaSBRxQ69inRgkm.jpg)
इज्जतनगर मंडल पर भोजीपुरा-देवरनियाँ रेलवे स्टेशनों के बीच किमी सं. 10/3-4 पर स्थित समपार संख्या 9/ए (जादौंपुर गाँव) पर रात्रि में पैकिंग एवं स्लीपर बदलने का कार्य किया जायेगा। इसके फलस्वरुप 1 अगस्त को रात्रि 20.00 बजे से अगले दिन 2 अगस्त, को प्रातः 6.00 बजे तथा 2 अगस्त, को रात्रि 20.00 बजे से अगले दिन यानि 3 अगस्त को प्रातः 6.00 बजे तक समपार सड़क यातायात के लिए पूर्णतया बन्द रहेगा।
उक्त समपार का वैकल्पिक मार्ग अटामाँडा गाँव के निकट स्थित समपार संख्या 7/सी एवं समपार संख्या 12/सी (सेमीखेड़ा) से होगा। सड़क उपयोगकर्त्ताओं को हुई असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद हैं। यह जानकारी वरिष्ठ मंडल के वाणिज्य प्रबंधक इज्जतनगर मंडल संजीव शर्मा ने दी।
कार्यक्रम
- आईएमए की ओर से नए ब्लड सेंटर एवं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भूमि पूजन आईवीआरआई रोड स्थित प्लाट पर सुबह 8 बजे।
- एसआरएमएस में तृतीय यूपी स्टेट रैकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन इंजीनियरिंग कॉलेज के इनडोर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में सुबह 11 बजे से।
- अटेवा की ओर से रोष मार्च सेठ दामोदर दास पार्क से दोपहर 3 बजे से।
- शशि वेलफेयर सोसायटी की ओर से बालाजी रेस्टोरेंट राजेंद्र नगर में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन दोपहर 3 बजे से।
- वैश्य लेडीज क्लब की ओर से टेंपटेशन रेस्टोरेंट में जन्माष्टमी कार्यक्रम के लिए बैठक डीडीपुरम में शाम 4 बजे।
- शिव महापुराण कथा का आयोजन प्रभात नगर स्थित सोमनाथ मंदिर में शाम 4 बजे से।
- सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से सेमिनार का आयोजन होटल ओबेरॉय आनंद सिविल लाइन के बॉल रूम में शाम 8:30 बजे से।