/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/wF8FdTaSBRxQ69inRgkm.jpg)
00:00
/ 00:00
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
भीषण गर्मी में बिजली की घोषित कटौती ने शहर का हाल बेहाल कर दिया है। 2 घंटे का शटडाउन होने से कुतुब खाना इलाके में 7 घंटे बिजली गायब रही। इससे बीती रात इस इलाके के लोगों को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ा। यहां पानी की सप्लाई भी बाधित रही। वहीं रोहिलखंड विश्वविद्यालय में बिजली की कटौती ने छात्रों की पढ़ाई छाप कर दी है। रोहिलखंड विश्वविद्यालय में आठ हॉस्टल हैं। इनमें लगभग 800 से अधिक छात्र छात्राएं रहते हैं। भीषण गर्मी में शटडाउन होने से बिजली की ट्रिपिंग और कटौती हो रही है इससे इनको कई घंटे अंधेरे में रहना पड़ता है। इससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन से हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं ने जनरेटर लगवाने की भी मांग की है।
भीषण गर्मी को देखते हुए कई इलाकों में शटडाउन है बिजली विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया क्या सदर कैंट और डीडी फ्रॉम उप केंद्र पर 2 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी इन दोनों केदो पर ट्रांसफार्मर के फ्यूज सेट बदलने का काम हुआ जिससे दोपहर में 1:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी इस बिजली आपूर्ति के बाधित होने से मॉडल टाउन रेजिडेंसी गार्डन, टयूलिप टावर, कीर्ति नगर ब्रह्मपुरा, जाटवपुरा, संजय नगर, होली चौराहा, सैनिक कॉलोनी की आपूर्ति भी दोपहर 10:00 बजे से 12:00 बजे तक प्रभावित होगी।