Advertisment

पुरुष वर्ग में मेजबान बरेली जोन ने कानपुर जोन को व महिला वर्ग में बरेली जोन ने वाराणसी जोन को किया पराजित

73वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन में हुआ। पुरुष वर्ग में मेजबान बरेली जोन ने कानपुर जोन को 2-0 से और महिला वर्ग में बरेली जोन ने वाराणसी जोन को 1-0 से पराजित किया।

author-image
Sudhakar Shukla
fat
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

73वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन में हुआ। पुरुष वर्ग में मेजबान बरेली जोन ने कानपुर जोन को 2-0 से और महिला वर्ग में बरेली जोन ने वाराणसी जोन को 1-0 से पराजित किया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 11 व महिला वर्ग में सात जोन की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इसमें पुरुष वर्ग में रेडियो जोन, प्रशिक्षण जोन व जीआरपी जोन की टीमों ने हिस्सा नहीं लिया। महिला वर्ग में लखनऊ जोन की टीम अनुपस्थित रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ डीआईजी अजय कुमार साहनी ने फुटबॉल पर किक मारकर किया। 

तीसरे मैच में वाराणसी जोन ने आगरा जोन को 5-0 से हराया

Advertisment


पुरुष वर्ग के मुकाबलों की शुरुआत गोरखपुर जोन बनाम पीएसी मध्य जोन के मैच से हुई। इसमें गोरखपुर जोन 4-0 से विजेता रहा। दूसरे मुकाबले में प्रयागराज जोन ने पीएसी पूर्वी जोन को 3-1 से पटखनी दी। तीसरे मैच में वाराणसी जोन ने आगरा जोन को 5-0 से हराया। लखनऊ जोन बनाम कानपुर जोन मुकाबले में लखनऊ जोन 5-0 से विजेता रहा। बरेली जोन और कानपुर जोन के मध्य हुए मुकाबले में बरेली जोन ने 2-0 से मुकाबले पर अपना कब्जा जमाया। 


महिला वर्ग में पहला मुकाबला मेरठ जोन और आगरा जोन के मध्य हुआ। इसमें आगरा जोन ने 1-0 से जीत हासिल की। प्रयागराज जोन और कानपुर जोन के बीच हुए मुकाबले में प्रयागराज की टीम 1-0 से विजेता बनी। तीसरे मैच में बरेली जोन ने वाराणसी जोन को 1-0 से हराया। इस अवसर पर एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा, एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा, एसपी क्राइम मनीष कुमार सोनकर उपस्थित रहे। मंच संचालन सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक जगदीश सिंह पाटनी की ओर से किया गया।

Advertisment
Advertisment