Advertisment

रेलवे की नॉन पेमेंट मीटिंग में 30 मदों के आय-व्यय पर मंथन, 12 मदों का तत्काल निस्तारण

रेलवे के इज्जतनगर मंडल में हुई नॉन पेमेंट मीटिंग में 13 मदों के आय-व्यय पर चर्चा हुई। उसमें रेलवे पदाधिकारियों ने 12 मदों का निस्तारण कर दिया। बाकी का इसी माह में होगा।

author-image
Sudhakar Shukla
रेलवे की नान पेमेंट मीटिंग में हिस्सा लेते पदाधिकारी

रेलवे की नान पेमेंट मीटिंग में हिस्सा लेते पदाधिकारी

बरेली,वाईबीसंवाददाता

इज्जतनगर मंडल में प्रथम नॉन पेमेंट मीटिंग का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में किया गया। बैठक में कुल 30 मदों पर चर्चा की गई। उनमें से 12 मदों का निस्तारण तत्काल कर कर्मचारियों को लाभ पहुँचाया गया। शेष बचे 18 मदों का निस्तारण सितंबर माह के वेतन के साथ कर दिया जाएगा। निस्तारित मदों के अंतर्गत कर्मचारियों को कुल ₹1,20,143/- का भुगतान सुनिश्चित कराया गया। जिसके फलस्वरूप कर्मचारीगण सीधे तौर पर आर्थिक रूप से लाभान्वित हुए। यह बैठक कर्मचारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुई।

रेलवे ने इज्जतनगर मंडल ने अपने कर्मचारियों के देयकों का भुगतान त्वरित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसके तहत कर्मचारियों को अलग-अलग मदों में भुगतान के इंतजाम तुरंत किए जाते हैं। कर्मचारियों को वेतन के अलावा भत्ते, किराया, पीएफ फंड, पेंशन समेत अन्य तमाम मद शामिल हैं। रेल कर्मचारियों को अपना भुगतान पाने के लिए किसी तरह की दिक्कत न हो। इसका ध्यान खासतौर से रखा जाता है। रेल कर्मचारियों के लिए यह पहल मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वाणी सिन्हा ने की थी। इस अवसर पर सहायक कार्मिक अधिकारी बबलू, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक शैलेंद्र कुमार,वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी/लेखा, अवधेश शर्मा, मुख्य कार्यालय अधीक्षक/बिल राजीव यादव एवं सभी बिल डीलर सहित एन.ई.रेलवे मेंस कांग्रेस के शैलेंद्र सिंह, अब्दुल इकरार, दीपक कुमार, सुबोध कुमार, रोहित यादव, धर्मवीर कुमार एवं मनीष कुमार पदाधिकारी उपस्थित थे।

Advertisment
Advertisment