/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/9iLWG7dgYyPSDY4HfkUW.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
क्रीड़ा भारती की ओर से बरेली किंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन बीसलपुर चौक स्थित एक होटल में किया गया। इस मौके पर रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। इसमें अंडर-9 वर्ग में प्रथम पहले, वेदांत प्रताप सिंह दूसरे और हृदय अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहे। बालिका अंडर-11 वर्ग में अक्षिता सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया।
अंडर 9 वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रथम गुर्जर, द्त्तीय स्थान पर वेदांत प्रताप सिंह एवं तृतीय स्थान हृदय अग्रवाल ने प्राप्त किया। अंडर-11 में अक्षिता सिंह ने गर्ल्स कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 11 मुख्य कैटेगरी में हुजैफ आदिल प्रथम स्थान, आराध्या कुमार आर्य द्वितीय स्थान, वानी अग्रवाल तृतीय स्थान, वेदांश वैदिक चतुर्थ स्थान एवं श्रेयांश पाल में पंचम स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 में साहस अग्रवाल प्रथम स्थान, ऋषभ सक्सेना द्वितीय स्थान, प्रद्युमन सिंह तृतीय स्थान, आरुष चतुर्थ स्थान, आकाश एवं शाश्वत अग्रवाल ने पंचम स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 में प्रथम स्थान कुशाग्र वर्मा, द्वितीय स्थान सौभाग्य खंडेलवाल एवं तृतीय स्थान अंश चौहान ने प्राप्त किया। ओपन वर्ग में गर्ल्स क्रांतिकारी का प्रथम पुरस्कार प्रेक्षा ने प्राप्त किया। ओपन वर्ग में प्रथम स्थान गीतांशु जायसवाल, द्वितीय स्थान रजनीश, तृतीय स्थान अस्मित वर्मा, चतुर्थ स्थान दिव्यांश कुमार एवं पंचम स्थान दीपक नारायण ने प्राप्त किया। इन सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं ट्राफियां प्रदान की गई।
द्वितीय स्थान डीपीएस स्कूल एवं तृतीय स्थान जीआरएम स्कूल ने प्राप्त किया
ओवरऑल स्कूल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान सेक्रेट हार्ट स्कूल, द्वितीय स्थान डीपीएस स्कूल एवं तृतीय स्थान जीआरएम स्कूल ने प्राप्त किया। डॉ शिवराम शर्मा ने सभी बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया और विश्वास दिलाया की क्रीड़ा भारती सभी बच्चों के साथ है और उनकी प्रतिभा को किसी को दबाने नहीं दिया जाएगा और बच्चों को उचित मंच प्रदान किया जाएगा। आज के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. नरेंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य, जी के सिटी मोंटेसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रहे। हमारे अतिथियों में दीप प्रकाश गुप्ता एवं अर्जुन सिंह जी ने भी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। आज के कार्यक्रम में डॉ. सौरभ वर्मा, बरेली में मोदी जी के नाम से विख्यात सौमित्र शर्मा ने भी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम में जीतू राजपूत, अविनाश शर्मा, दीपक रस्तोगी, विवेक सक्सेना का विशेष सहयोग रहा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us