Advertisment

गेहूं केंद्र पर प्रभारी और कर्मचारी नहीं मिले, वारदाना भी नहीं

भुता में कुआं डांडा के राजकीय गेहूं क्रय केंद्र पर बैनर लगा मिला। केंद्र पर किसानों के लिए कोई सुविधा नहीं थी। वहां पर पीने व बैठने की कोई व्यवस्था नहीं थी।

author-image
Sudhakar Shukla
एडिट
what
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

भुता में कुआं डांडा के राजकीय गेहूं क्रय केंद्र पर बैनर लगा मिला। केंद्र पर किसानों के लिए कोई सुविधा नहीं थी। वहां पर पीने व बैठने की कोई व्यवस्था नहीं थी। केंद्र प्रभारी भी क्रय केंद्र पर मौजूद नहीं थे। किसानों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

गेहूं भरने के लिए वारदाना भी नहीं था

बुधवार को गेहूं खरीद केंद्र पर 12:00 बजे तक प्रभारी ज्ञान सिंह नहीं पहुंचे थे। चौकीदार ने बताया कि केंद्र प्रभारी अभी नहीं आए हैं। क्रय केंद्र पर किसानों के लिए ठंडा पानी पीने, बैठने आदि की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। वहां पर कांटे पर भी धूल जमी दिख रही थी। केंद्र पर गेहूं भरने के लिए वारदाना भी नहीं था।

किसान छत्रपाल गंगवार व त्रिभुवन सिंह ने बताया कि केंद्र प्रभारी अभी नहीं आए हैं। छोटे-किसान केंद्रों के चक्कर काटते रहते हैं। आखिर में प्राइवेट दुकानदारों के हाथों अपना गेहूं कम दाम में बेच कर चले जाते हैं। उन्हें अपने गेहूं की सरकारी कीमत नहीं मिल पाती है। इससे छोटे किसानों को भारी नुकसान होता है। उधर, केंद्र प्रभारी ज्ञान सिंह ने फोन पर बताया कि वह गांव-गांव जाकर गेहूं खरीद रहे हैं। इसलिए केंद्र पर नहीं हैं। बताया, अब तक 6000 क्विंटल गेहूं खरीदा जा चुका है।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment