Advertisment

आयकर विभाग का धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड फैक्टरी पर छापा, हड़कंप

मीरगंज की धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड फैक्टरी पर आयकर टीम ने बुधवार को अचानक छापा मारा। टीम ने फैक्ट्री के स्टाफ के फोन जब्त करने के बाद जांच शुरू की तो हड़कंप मच गया

author-image
Sudhakar Shukla
एडिट
बरेली की इस फैक्ट्री में पड़ी आयकर विभाग की रेड

बरेली की इस फैक्ट्री में पड़ी आयकर विभाग की रेड

वाईबीएन संवाददाता, बरेली। 

मीरगंज क्षेत्र की धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड फैक्ट्री पर आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को अचानक छापा मारा। इससे वहां के स्टाफ में खलबली मच गई। आयकर टीम ने पोजीशन में आते ही बायो आर्गेनिक लिमिटेड के अधिकारियों और कर्मचारियों के सबसे पहले मोबाइल फोन जब्त किए। उसके बाद फैक्ट्री के आय-व्यय समेत बाकी पत्रावलियां तलब कीं। देर रात तक आयकर टीम की जांच जारी थी। 
धामपुर बायोआर्गेनिक लिमिटेड चीनी मिल में बुधवार को अचानक आयकर टीम पहुंच गई। फैक्ट्री के स्टाफ को बहुत देर तक तो पता ही नहीं चल पाया कि उनकी फैक्ट्री में रेड पड़ी है। जब उनको पता चला तो फैक्टरी परिसर में खलबली मच गई। आयकर टीम ने आते ही सबसे पहले सबके मोबाइल फोन अपने हाथ में लिए। फिर सबको एक जगह पर इकट्ठा करके हिदायत दी। कुछ देर के लिए बाहर से अंदर किसी को नहीं आने दिया गया। फिर बाद में कर्मचारियों का फोन जब्त करके अंदर प्रवेश दिया गया।
सूत्रों के अनुसार बरेली और लखनऊ दिल्ली से आई आयकर की संयुक्त टीम ने फैक्टरी में अचानक छापा मारा है। कार्रवाई के दौरान फैक्टरी के सभी गेट बंद करा दिए गए। किसी को भी अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। टीम मिल में रिकॉर्ड, फाइलों एवं कंप्यूटर सिस्टम की गहन जांच कर रही है। आयकर अधिकारियों की नजर फैक्टरी से जुड़े वित्तीय लेन-देन और दस्तावेजों की पड़ताल पर है। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फैक्टरी परिसर और आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मीडिया को भी बाहर के गेट से अंदर जाने नहीं दिया गया। शाम तक जांच जारी रही। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं की जांच से जुड़ी है।

Advertisment
Advertisment