/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/1V95qnn190u2nAssMan7.png)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
हाईवे का सफर आज से और महंगा हो गया है। टोल टैक्स की बढ़ी दरें एक अप्रैल से देश भर में लागू हो गई हैं, इससे निजी वाहनों से यात्रा करने वालों की जेब पर भार पड़ेगा ही, बल्कि बसों का किराया और माल ढुलाई भाड़े पर भी असर पड़ेगा।
बरेली जिले में अगर बदायूं रोड को छोड़ दिया जाए तो सभी रोडों पर टोल प्लाजा बने हैं। दिल्ली रोड पर फतेहगंज पश्चिमी, लखनऊ रोड पर फरीदपुर और पीलीभीत रोड पर लभेड़ा में एनएचएआई का टोल प्लाजा है, जबकि नैनीताल रोड पर भोजीपुरा में टोल प्लाजा है। हालांकि यह रोड स्टेट हाईवे के अंतर्गत आता है लेकिन टोल टैक्स में बढ़ोतरी यहां भी की गई है। स्टेट हाईवे पर भी आधी रात से टोल की दरें बढ़ा दी गई हैं।
जानिए कहां कितना देना होगा टोल टैक्स
एनएचएआई के परियोजना निदेशक प्रशांत दुबे के मुताबिक निजी और व्यावसायिक वाहनों के टोल टैक्स पर पांच से 30 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। पीलीभीत रोड पर लभेड़ा में बने टोल प्लाजा पर कार के लिए दोनों तरफ के 105 की जगह 110 रुपये चुकाने होंगे। हल्के व्यावसायिक वाहन के लिए 170 की जगह 175, बस और ट्रक के लिए 360 के बजाय 365 रुपये देने होंगे।
फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर कार के लिए 160 की जगह 165, दोनों तरफ के 235 की जगह 245 चुकाने होंगे। बस और ट्रक के लिए 745 की जगह 765 रुपये देने पड़ेंगे। इसी तरह फरीदपुर टोल पर एक तरफ से कार के 130 की जगह 135, दोनों तरफ के 195 की जगह 200 रुपये चुकता करने होंगे। हल्के व्यावसायिक वाहन के लिए एक तरफ के 210 की जगह 215 और दोनों तरफ 315 की जगह 325, बस और ट्रक के लिए एक तरफ के 440 की जगह 455 और दोनों तरफ के 655 की जगह 680 रुपये देने होंगे। जबकि मासिक लोकल पास पर 10 रुपये बढ़ाए गए हैं। अब इसके 340 की 350 रुपये देने होंगे।
यह भी पढ़ें- Bareilly News : आज बरेली में पांच घंटे तक रहेंगे मुख्यमंत्री योगी, जानिए पूरा कार्यक्रम