Advertisment

भारत ने कर ली दुश्मन से निपटने की तैयारी, अभी खुद बचने की बारी...

पहलगांव में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। दुश्मन से निपटने के लिए भारत तैयार है। संभावित युद्ध की आशंका को देखते हुए गृह मंत्रालय के निर्देश पर बरेली में मंगलवार को आईवीआरआई मैदान पर मॉकड्रिल की रिहर्सल कराई जाएगी ।

author-image
Sanjay Shrivastav
मॉकड्रिल को लेकर बैठक
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। दुश्मन से निपटने के लिए भारत तैयार है। संभावित युद्ध की आशंका को देखते हुए गृह मंत्रालय के निर्देश पर बरेली में मंगलवार को आईवीआरआई मैदान पर मॉकड्रिल की रिहर्सल कराई जाएगी ।

आईवीआरआई में होगी मॉकड्रिल, डीएम ने अफसरों संग की बैठक

मॉकड्रिल की रिहर्सल से पहले मंगलवार सुबह कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता में खास बैठक आयोजित की गई। इसमें सिविल डिफेंस, प्रशासन, पुलिस और वायुसेवा के अधिकारियों ने भाग लिया। बरेली में आईवीआरआई के मैदान पर बुधवार को मॉकड्रिल कराई जाएगी। सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि संगठन हर आपदा से निपटने के लिए तैयार है।

मॉकड्रिल में हवाई हमले की स्थिति में बचने के बताए जाएंगे तरीके

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लेकर महाकुंभ जैसे आयोजनों में सिविल डिफेंस ने प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है। बुधवार को आईवीआरआई मैदान पर युद्ध जैसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल कराई जाएगी। मॉकड्रिल में लोगों को हवाई हमले की स्थिति में बचाव के तरीके,आपात चिकित्सा सेवाओं, अग्निशमन और राहत कार्यों की जानकारी दी जाएगी।

तीन तरह के चेतावनी संकेतों का कराया जाएगा अभ्यास 

मॉकड्रिल में तीन तरह के चेतावनी संकेत का अभ्यास कराया जाएगा। पीला संकेत हमले की सूचना के लिए, लाल संकेत हमले की शुरुआत से पहले शरण लेने के लिए और हरा संकेत खतरा समाप्त होने पर बाहर निकालने के लिए होगा। डीएम ने युद्ध जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिए सभी विभागों को सतर्क और तैयार रहने के निर्देश दिए। सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि देश की सेवा का अवसर मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।

Advertisment

07 मई को रात 08 बजे से होगा ब्लैक आउट

डीएम ने कहा कि दुश्मन द्वारा हवाई हमले से अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान, आवास, सड़क और नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए बिजली बन्द रखना ब्लैक आउट (प्रकाश प्रतिबन्ध) कहलाता है। बरेली में 07 मई को रात 08 बजे से ब्लैक आउट किया जायेगा। इसके लिए आईवीआरआई कैम्पस और उसके सामने की रोड एवं आस-पास के क्षेत्र में ब्लैक आउट एक्सरसाईज की जाएगी, जिसमें नागरिकों के बचाव सम्बन्धी आपातकालीन विधियों का अभ्यास कराया जायेगा।

घरों की लाइट बंद रखें, मोबाइल, टार्च और फ्लैश लाइट न जलाएं

डीएम ने जनपद के समस्त लोगों से अपील की है कि 07 मई को अपने घरों और प्रतिष्ठानों की लाइट/इन्वर्टर इत्यादि रात 08 से 08.10 बजे तक बन्द रखें, जिससे रोशनी बाहर न दिखे। माकड्रिल के दौरान स्ट्रीट लाइट और प्रतिबंधित क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई को पूर्ण रूप से बंध रखी जाए। ब्लैक आउट के दौरान सभी लोग अपने-अपने घरों समेत प्रत्येक स्थान की लाइट बंद कर दें। भगदड़ न करें, धूम्रपान न करें, कोई माचिस, मोबाइल, टार्च और फ्लैश लाइट आदि न करें। वाहनों की लाइटें बंद करके रुक जाएं। सायरन दो मिनट लगातार ऊंची आवाज में बजने पर बचाव कार्य व अन्य गतिविधियों में लग जायें।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विश्राम सिंह, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा राजेश कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment
Advertisment