/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/06/HK4nCXunoohvusGFPq0C.jpg)
पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला संघ इज्जतनगर के तत्वावधान में काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों एवं आमजन में रेल से संबंधित संरक्षा नियमों की जानकारी देने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। ्र
ज्वलंतशील वस्तु लेकर यात्रा न करें
नाटक के द्वारा संदेश दिया गया कि ट्रेन को प्लेटफाॅर्म पर खड़े होने होने पर ही उतरे एवं चढ़े और ट्रेन में यात्रा के दौरान ज्वलंतशील वस्तु लेकर यात्रा न करने, ट्रेन के अंदर धुम्रपान न करने, ट्रेन की छत एवं पायदान पर बैठकर यात्रा न करने, एक प्लेटफाॅर्म से दूसरे प्लेटफाॅर्म पर जाने के लिए पैदल उपरिगामी पुल का प्रयोग करने, बन्द रेलवे फाटक के नीचे से स्वयं अथवा अपने वाहन को न निकालने, ट्रैक के किनारे अपने मवेशियों को न चराने, गेटमैन पर बन्द समपार फाटक को खोलने के लिए अनावश्यक दबाव न बनाने, रेलगाड़ी पर कीचड़ एवं पत्थर ना फेंकने इत्यादि विषयों पर नाटक के माध्यम से यात्रियों एवं आम जनता को जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्काउट गाइड के जिला सचिव श्री हरीशंकर सागर, जिला संगठन आयुक्त, स्काउट श्री विजय मोहन २ार्मा एवं स्काउट-गाइड के सदस्य उपस्थित थे।