/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/10/6UptwCjtquq18QDoQHRj.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
नगर निगम ने आईएमए हाल में आयोजित कार्यशाला में शुक्रवार को कूड़ा निस्तारण में आम आदमी की भूमिका समझाई। फलों-सब्जियों और खाद्यान्न आदि के अवशेष को कंपोस्ट करके खाद बनाने का तरीका समझाया। गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग डस्ट बिन में रखने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही नागरिक नेतृत्व में अवशिष्ट प्रबंधन विषयक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ। स्वच्छता नॉलेज पार्टनर्स संस्था ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोक सेल्फ गवर्नमेंट की ओर से प्रशिक्षक विनीत पटेल एवं सह प्रशिक्षक गौरव सिंह चौहान ने प्रशिक्षण दिया। पार्षद सुधा सक्सेना ने अनुभव साझा किए।
दो दिवसीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य यह था कि प्रत्येक ज़ोन में 10 मास्टर ट्रेनरों की एक टीम स्वच्छता नॉलेज पार्टनर से प्रशिक्षण प्राप्त करेगी। ये मास्टर ट्रेनर फिर मोहल्ला समितियों के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों को प्रशिक्षित करेंगे। सम्बंधित मास्टर ट्रेनरो की टीम नागरिक नेतृत्व में विकेन्द्रीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु प्रशिक्षण सत्र आयोजित करेगी और सह-प्रशिक्षकों के रूप में कार्य करेगी।
प्रशिक्षण कार्यशालाएं आमजन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण
इसके पश्चात, क्षेत्रीय मास्टर ट्रेनर स्वयं सहायता समूहों (SHGs), सामुदायिक नेताओं, नगर निगम कर्मचारियों (स्वच्छता कर्मियों), विद्यालयों के छात्रों, बाज़ार संघों एवं सड़क विक्रेताओं के लिए भी प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन करेंगे। द्वितीय दिवस की कार्याशाला के सफल आयोजन के समापन पर भी उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी महोदय द्वारा सम्बोधित किया गया उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रशिक्षण कार्यशालाएं आमजन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं एवं इन प्रशिक्षण कार्यशालाओं को वार्ड/मोहल्लों में कराना अत्यधिक लाभकारी सावित हो सकता है जिससे प्रत्येक नागरिक में जिम्मेदारी की भावना को जाग्रत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर सुधार एवं नवाचार की संभावनाओं को बढ़ावा देते हैं।
अंत में सभी प्रतिभागियो को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एंव उनसे आग्रह किया गया कि वे यहां पर सीखी गई बातों को अपने स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन कराकर अन्य लोगो को भी इस हेतु जागरूक करें। कार्यक्रम में उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी नैन सिंह महोदय मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री एम.पी.एस. राठौर जी, माननीय पार्षदगण, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि, नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर, वार्ड प्रोत्साहन समितियों के सदस्य, सफाई निरीक्षक, सफाई नायक एवं स्वच्छ भारत मिशन की टीम (AIILSG), एन0जी0ओ0 के सदस्य भी उपस्थित थे।