/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/12/CVpnFMlhBky54AH95bjj.jpg)
बरेली,वाईबीएनसवांददाता
जिला न्यायालय परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता रजत बिंदल के तत्वावधान में अधिवक्ताओं की स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण कार्यशाला एवं रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिवक्ताओं को हृदयाघात जैसी आपातकालीन स्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान करने हेतु आवश्यक CPR तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण देना था, जिससे वे न केवल स्वयं के लिए बल्कि दूसरों के जीवन को भी संकट के समय बचा सकें।
बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने की अपील
इस आयोजन में बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार हरित मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए अधिवक्ताओं से अपील की कि वे जीवन रक्षक तकनीक CPR को गंभीरता से सीखें और अपनाएं। उन्होंने कहा कि आपातकालीन परिस्थितियों में यह तकनीक किसी की कीमती जान बचाने में अहम भूमिका निभा सकती है, और समाज में एक सकारात्मक उदाहरण भी प्रस्तुत कर सकती है।
CPR का प्रशिक्षण और रक्तदान शिविर
वर्कशॉप में डॉ. आर.के. भास्कर ने ऑडियो-विजुअल माध्यम से CPR की विस्तृत जानकारी देते हुए उपस्थित अधिवक्ताओं को प्रशिक्षण दिया। वहीं रक्तदान शिविर का संचालन डॉ. जे.पी.एस. सेठी की देखरेख में किया गया। अधिवक्ताओं ने शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया। डॉ. आर.के. भास्कर ने अधिवक्ताओं के उत्साह को देखते हुए भविष्य में भी वर्कशॉप आयोजित करने का वादा किया। कार्यक्रम में डॉ. पवन अग्रवाल एवं डॉ. संजय गर्ग विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
रक्तदान करने वाले प्रमुख अधिवक्ता
रक्तदान करने वाले प्रमुख अधिवक्ताओं में पुलकित सैनी, रूकैया नाज़, कृष्ण कुमार, नरेन्द्र शर्मा, अरुण पाराशर, गुरुजीत बिंद्रा, मनजीत मारवाह, दीपक भाईखेल, रजत मेहरोत्रा, मोहम्मद इस्लाम, शमा परवीन, नईम आदिल खान, शिवम् तोमर, अमनदीप सिंह बग्गा, मयंक अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, नरेन्द्र मोहन आदि शामिल थे।