Advertisment

डीएम बोले, तालाब पट्टा आवंटन के अधूरे काम जल्द पूरे करें

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की सी0एम0 डैशबोर्ड की बैठक कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। इसमें डीएम ने तालाब तथा पट्टा आवंटन के कार्य पूरे कराने के निर्देश दिए।

author-image
Sudhakar Shukla
एडिट
dm3
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की सी0एम0 डैशबोर्ड की बैठक कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। इसमें डीएम ने  तालाब तथा पट्टा आवंटन के कार्य पूरे कराने के निर्देश दिए।

बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन स्तर से सीएम डैशबोर्ड लगातार समीक्षा होती है अतः इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिए गए कि जो भी आय तथा जाति प्रमाण पत्र जारी किये जाएं उसकी जांच उचित प्रकार से करायी जाए। समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि तालाब तथा पट्टा आवंटन में जो भी कार्य अधूरा रह गया है उसे पूरा किया जाए।

जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि राजस्व वादों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा अपनी-अपनी कोर्ट में यह देख लें कि लेखपाल स्तर से कितने मामले पेण्डिंग चल रहे हैं तथा कितनों का निस्तारण हो गया है। 

आवारा पशु न घूमें, निराश्रित पशुओं को आश्रयस्थल पर भेजा जाये

बैठक में समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अपनव क्षेत्र के खण्ड विकास अधिकारियों को पत्र भेजे कि सड़क पर कोई भी आवारा पशु न घूमें, निराश्रित पशुओं को आश्रयस्थल पर भेजा जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने पी.ओ. डूडा को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति में सुधार किया जाए, जिससे रैंक प्रभावित ना हो। जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिये कि कृषक दुर्घटना में जो भी आवेदन लम्बित हैं उन्हें एक सप्ताह के भीतर निस्तारित कराया जाए। समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी लक्ष्य के सापेक्ष अपने टारगेट को पूर्ण करे। बैठक में किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान शत प्रतिशत न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समयान्तर्गत भुगतान करने के निर्देश दिये गये। बैठक में निर्देश दिए गए कि हाउस टैक्स/वाटर टैक्स में नगर निगम की स्थिति खराब चल रही है, उसमें सुधार करने की आवश्यकता है। 

Advertisment

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, समस्त उपजिलाधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment