Advertisment

गो-आश्रय स्थल पर साफ सफाई व रख-रखाव न पाए जाने पर संस्था का अनुबंध निरस्त करने के निर्देश

डीएम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि वृहद गौशाला में 644 गाय हैं, जिनका अंकन रजिस्टर में दर्ज पाया गया। उन्होनें एसडीएम को निर्देश दिए कि गौशाला में पुताई तथा साफ-सफाई उचित प्रकार से कराई जाए।

author-image
Sudhakar Shukla
DM
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

गांव अधकटा नजराना में वृहद गौशाला केन्द्र का निरीक्षण, दो अतिरिक्त पशुशेड बनाएं : डीएम

बरेली।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने तहसील नवाबगंज के  ग्राम अधकटा नजराना में स्थित वृहद गौशाला केन्द्र का निरीक्षण किया।

इसे भी पढ़ें-"बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान: समाज में बदलाव की लहर

Advertisment

DM

उचित प्रकार से कराई जाए साफ-सफाई ।

डीएम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि वृहद गौशाला में 644 गाय हैं, जिनका अंकन रजिस्टर में दर्ज पाया गया। उन्होनें एसडीएम को निर्देश दिए कि गौशाला में पुताई तथा साफ-सफाई उचित प्रकार से कराई जाए। गौशाला में गायों के लिए साफ पानी भरवाया जाए।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-डीडीपुरम के रेस्टोरेंट मैनेजर को वाहन ने मारी टक्कर

DM

गौशाला मे दो अतिरिक्त शेड बनवाये जाए

Advertisment

डीएम ने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि गौशाला मे दो अतिरिक्त शेड बनवाये जाए, जिससे अधिक से अधिक गाय रह सकें। वृहद गो-आश्रय स्थल पर साफ सफाई व उचित रख-रखाव न पाए जाने तथा अन्य अव्यवस्था पाए जाने पर संचालक संस्था का अनुबंध निरस्त करने के संबंध में  निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी नवाबगंज अजय कुमार उपाध्याय  उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment