/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/01/A5wBi4BZ46VECpdLT2ZF.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
गांव अधकटा नजराना में वृहद गौशाला केन्द्र का निरीक्षण, दो अतिरिक्त पशुशेड बनाएं : डीएम
बरेली।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने तहसील नवाबगंज के ग्राम अधकटा नजराना में स्थित वृहद गौशाला केन्द्र का निरीक्षण किया।
इसे भी पढ़ें-"बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान: समाज में बदलाव की लहर
उचित प्रकार से कराई जाए साफ-सफाई ।
डीएम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि वृहद गौशाला में 644 गाय हैं, जिनका अंकन रजिस्टर में दर्ज पाया गया। उन्होनें एसडीएम को निर्देश दिए कि गौशाला में पुताई तथा साफ-सफाई उचित प्रकार से कराई जाए। गौशाला में गायों के लिए साफ पानी भरवाया जाए।
इसे भी पढ़ें-डीडीपुरम के रेस्टोरेंट मैनेजर को वाहन ने मारी टक्कर
गौशाला मे दो अतिरिक्त शेड बनवाये जाए
डीएम ने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि गौशाला मे दो अतिरिक्त शेड बनवाये जाए, जिससे अधिक से अधिक गाय रह सकें। वृहद गो-आश्रय स्थल पर साफ सफाई व उचित रख-रखाव न पाए जाने तथा अन्य अव्यवस्था पाए जाने पर संचालक संस्था का अनुबंध निरस्त करने के संबंध में निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी नवाबगंज अजय कुमार उपाध्याय उपस्थित रहे।