Advertisment

नाला सफाई के दौरान निकाली जा रही सिल्ट को उसी दिन हटाने के निर्देश

नगर आयुक्त ने सेटेलाइट, पीलीभीत रोड, छोटी विहार, आजम नगर गौटिया, ईट पजाया चौराहा, वार्ड 60 बाग़ अहमद आदि में सफाई व्यवस्था, नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया। नाला सफाई के दौरान निकाली जा रही सिल्ट को उसी दिन हटाने के निर्देश दिए।

author-image
Sudhakar Shukla
nagar56
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

नगर आयुक्त ने सेटेलाइट, पीलीभीत रोड, छोटी विहार, आजम नगर गौटिया, ईट पजाया चौराहा, वार्ड 60 बाग़ अहमद आदि में सफाई व्यवस्था, नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया।  नाला सफाई के दौरान निकाली जा रही सिल्ट को उसी दिन हटाने के निर्देश दिए।छोटी विहार एवं चिक्कर स्कूल के आस पास के क्षेत्रो में काफ़ी गंदगी व्याप्त होने पर सम्बंधित सफाई निरिक्षक एवं सफाई नायको को कार्यवाही हेतु चेतावनित कर 03 दिवसो में उक्त क्षेत्रो में सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।

अवर अभियंता को आगणन तैयार करने के निर्देश

आजम नगर गौटिया में निरिक्षण के दौरान नये कब्रिस्तान के पास दो गलियों के मार्ग के लेविल में काफ़ी अंतर होने पर निचले मार्ग को उठाने एवं अन्य गली में नाली निर्माण हेतु सम्बंधित अवर अभियंता को आगणन तैयार करने के निर्देश दिए गए!
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त महोदय द्वारा पीलीभीत बाईपास रोड पर अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाने एवं अवैध तरीके से सडक पटरी पर  लगाए गए रेता, बजरी, गिट्टी, ईंट आदि की जब्तीकरण की कार्यवाही हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए!

bareilly updates bareilly nagar nigam
Advertisment
Advertisment