/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/lrlEYr0oPiSxsHvOp8fj.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
परिषदीय विद्यालय में क्लास रूम के अंदर रंगरेलियां मना रहे महिला-पुरुष अनुदेशक को स्कूल में मौजूद कुछ बच्चों ने देख लिया। बच्चों के बताने पर स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने दोनों को कमरे से बाहर निकाला और जमकर धुना। दोनों अलग-अलग समुदाय के होने से मामला तूल पकड़ने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को भीड़ से बचाया। फिर थाने ले जाकर दोनों से पूछताछ की गई। मगर किसी ओर से तहरीर नहीं देने पर दोनों को थाने से छोड़ दिया गया। बताते हैं कि विभागीय अफसरों ने पुरुष अनुदेशक को उस स्कूल से हटाने की तैयारी शुरू कर दी है।
पीलीभीत के बरखेड़ा क्षेत्र के परिषदीय स्कूल का मामला
पीलीभीत शहर का रहने वाला एक अनुदेशक बरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक परिषदीय स्कूल में तैनात है। उसी स्कूल में दूसरे समुदाय की महिला अनुदेशक पढ़ाती है। ग्रामीणों के अनुसार दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहे हैं। इन दोनों को स्कूल के बच्चों ने कई बार आपत्तिजनक हालत में देखा था। मगर बच्चों की बातों पर अभिभावकों ने ध्यान नहीं दिया, जिससे दोनों के हौसले बढ़ते गए।
बच्चों की सूचना पर पहुंचे अभिभावकों ने दोनों को कमरे से बाहर निकाला
मगर 30 अप्रैल को दोनों ने बेशर्मी की हद पार कर दी। दोनों स्कूल के एक कमरे में रंगरेलियां मना रहे थे। बच्चों ने उन दोनों को कमरे में बंद देख अपने घरवालों को सूचना दे दी। अनुदेशकों की इस हरकत पर आक्रोशित होकर ग्रामीण एकत्र होकर स्कूल जा पहुंचे। उन्होंने दोनों को कमरे से बाहर निकाला और जमकर पिटाई कर दी। इसकी सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची गई और और दोनों को भीड़ से बचाया। इसके बाद दोनों को थाने ले जाकर पूछताछ की गई।
पहले एक छात्रा से हरकत कर चुका है आरोपी अनुदेशक
मगर शाम तक इस मामले में किसी की ओर से कोइ्र तहरीर नहीं दी गई, जिससे पुलिस ने आरोपियों को थाने से छोड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि कक्षा आठ में पढ़ने वाली एक छात्रा को अनुदेशक ने समोसा खाने को दिया था, जिसमें उसने कुछ मिला दिया था। उसके डर की वजह से छात्रा कई दिन स्कूल नहीं गई थी। शुक्रवार को हुई घटना के स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बीएसए को पत्र लिखा है।
प्रधानाध्यापक ने बीएसए को लिखा पत्र, विभागीय जांच शुरू
प्रधानाध्यापक ने दोनों प्रकरणों का हवाला देते हुए अनुदेशक को अपने स्कूल से हटाने को लिखा। बीईओ बरखेड़ा अजय कुमार का कहा है कि पुरुष अनुदेशक को स्कूल से हटा दिया जाएगा। किसी अभिभावक की ओर से कोई लिखित शिकायत अभी तक नहीं दी गई है। विभागीय स्तर पर मामले की जांच चल रही है।