Advertisment

Health : बरेली में स्थापित होगी इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब, 120 प्रकार की होंगी जांचें

बरेली जिला अस्पताल में जल्द ही इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैबोरेट्री (आईपीएचएल) जल्द स्थापित होगी। लैब स्थापित करने के लिए शासन की टीम गुरुवार को अस्पताल पहुंची और एडीएसआईसी के साथ बैठक की। टीम ने अन्य अधिकारियों के साथ लैब के लिए भूमि चिह्नित की।

author-image
Sanjay Shrivastav
hos

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली जिला अस्पताल में जल्द ही इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैबोरेट्री (आईपीएचएल) जल्द स्थापित होगी। लैब स्थापित करने के लिए शासन की टीम गुरुवार को अस्पताल पहुंची और एडीएसआईसी के साथ बैठक की। टीम ने अन्य अधिकारियों के साथ लैब के लिए भूमि चिह्नित की। लैब तैयार होने के बाद इसमें शरीर की 120 प्रकार की जांचें हो सकेंगी।

लैब बनने के बाद बरेली में कैंसर की जांच भी होगी

कैंसर के साथ हीमोटोलोजी, बायोकेमिस्ट्री, हिस्टोपैथोलोजी, माइक्रोबायोलोजी, मॉलिक्यूलर की जांच के लिए मरीजों को निजी मेडिकल कॉलेजों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। लैब स्थापित होने ये साली जांचें यहीं हो सकेंगी। इसके अलावा अभी जो जांचें हो रही हैं, वे भी इसी लैब में होंगी।

300 बेड अस्पताल में बन सकती है लैब 

शासन ने एनएचएम के माध्यम से लैब स्थापना को मंजूरी दी है। इसकी स्थापना के लिए करीब 500 वर्ग फुट इंडोर भवन की आवश्यकता है, लेकिन जिला अस्पताल परिसर का भवन 100 वर्ष पुराना है। यहां इतना बड़ा भवन मौजूद नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के अधकारी तीन सौ बेड अस्पताल में लैब स्थापित करने पर विचार कर रहे हैं।

आईपीएचएल की स्थापना के लिए जगह चिह्नित: डॉ. अलका शर्मा

जिला अस्पताल की एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि आईपीएचएल की स्थापना के लिए शासन की टीम के साथ बैठक हुई। अभी भूमि चिह्नित करने की प्रक्रिया की गई है। हालांकि कहां लैब स्थापित होगी इसका निर्णय अभी नहीं लिया गया है। जल्द से जल्द लैब स्थापित कराने का प्रयास है।

Advertisment
Advertisment