Advertisment

अंतरजनपदीय पुलिस प्रतियोगिता: बॉक्सिंग में बदायूं रहा सबसे आगे

बरेली परिक्षेत्र के जनपद बदायूं में आयोजित पुलिस की महिला और पुरुष वर्ग की द्वितीय अंतरजनपदीय कुश्ती, बॉक्सिंग, बॉडी बिल्डिंग और आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को कई भार वर्ग के मैच हुए।

author-image
Sanjay Shrivastav
11
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली परिक्षेत्र के जनपद बदायूं में आयोजित पुलिस की महिला और पुरुष वर्ग की द्वितीय अंतरजनपदीय कुश्ती, बॉक्सिंग, बॉडी बिल्डिंग और आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को कई भार वर्ग के मैच हुए। इस दौरान खिलाड़ियों में गजब का उत्साह दिखा और एक-दूसरे को मात देने की होड़ रही। गुरुवार को प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

बरेली के भोलाराम ने बदायूं के कोमेश को पटखनी दी

पुलिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को पुरुष वर्ग की फ्री स्टाइल कुश्ती और बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। बरेली परिक्षेत्र के नौ जिले बरेली, बदायूं, शाजहांपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल और बिजनौर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पुरुष वर्ग की फ्री स्टाइल कुश्ती में 65 किग्रा भार वर्ग में मुरादाबाद के श्रवणमान ने बदायूं के सावन को पछाड़ दिया। वहीं, 74 किग्रा भार वर्ग में बरेली के भोलाराम ने बदायूं के कोमेश को पटखनी दी। 92 किग्रा भार वर्ग में बदायूं के सुरेंद्र ने शाहजहांपुर के संजीव को और 130 किग्रा भार वर्ग में बदायूं के विपिन ने पीलीभीत के जगमोहन रावत को हराया।

पुरुष वर्ग की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बदायूं विजयी रहा

पुरुष वर्ग की बॉक्सिंग प्रतियोगिता के 56 किग्रा भार वर्ग में बदायूं के शैलेंद्र ने अमरोहा के नीरज को मात दी। 60 किग्रा भार वर्ग में बदायूं के अंकुल बालियान ने मुरादाबाद के कपिल अत्री को हराया। 75 किग्रा भार वर्ग में बदायूं के सुमित ने पीलीभीत के रवि को हराया। 92 किग्रा और इससे ऊपर भार वर्ग की प्रतियोगिता में बदायूं के प्रिंस सिवाच ने शाहजहांपुर के संजीव को हराया। 

प्रतियोगिताओं का आज होगा समापन

सभी विजेताओं ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। निर्णायक मंडल में बॉक्सिंग कोच शैवर अली खान, रामअवतार सिंह, रामदास और दिलीप जोशी रहे। गुरुवार को प्रतियोगिता का समापन होगा। इस अवसर पर आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। अतिथियों के सामने प्रतियोगिताएं होंगी और विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

Advertisment
Advertisment
Advertisment