/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/Iu8GMrZqdwtHp6v2sKvL.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
मण्डल क्रीड़ा संघ, पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर द्वारा रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोड नं. 04 पर आयोजित अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में यांत्रिक कारखाना की टीम ने ऑपरेशन्स की टीम को 29 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में आर.पी.एफ. ने विद्युत विभाग को 4 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की।
पहला सेमीफाइनल: यांत्रिक कारखाना बनाम ऑपरेशन्स
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यांत्रिक कारखाना की टीम ने 206/4 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। अनिल यादव ने 77 रन (51 गेंदों, 10 चौके, 1 छक्का) की शानदार पारी खेली। जुगल किशोर ने 39 रन, जबकि मोहन सिंह ने 21 रन का योगदान दिया।ऑपरेशन्स टीम की ओर से शिवशंकर गिरी ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑपरेशन्स की टीम 187/8 रन ही बना सकी। सौरभ कुमार ने 50 रन, अंकेश कुमार ने 39 रन, और नितिन कुमार मौर्या व सचिन प्रताप ने 19-19 रन बनाए। यांत्रिक कारखाना की ओर से राकेश (3 विकेट), राधे मीणा (2 विकेट), प्रियांक, अरविंद और रोहित (1-1 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की। मैच का 'मैन ऑफ द मैच' बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए अनिल यादव को चुना गया।
दूसरा सेमीफाइनल: आर.पी.एफ. बनाम विद्युत विभाग
दूसरे सेमीफाइनल में आर.पी.एफ. ने कांटे के मुकाबले में विद्युत विभाग को 4 विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विद्युत विभाग ने 203/5 रन बनाए। कृष्णमोहन विश्वकर्मा ने 57 रन (42 गेंद, 8 चौके, 1 छक्का), मुकुल शुक्ला ने 56 रन (26 गेंद, 5 चौके, 4 छक्के), सौरभ ने 53 रन (39 गेंद, 8 चौके) बनाए। आर.पी.एफ. की ओर से संदीप भारती (2 विकेट), संजय कुमार और केदारमल यादव (1-1 विकेट) ने बढ़िया प्रदर्शन किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए आर.पी.एफ. ने 204/6 रन बनाकर 19 ओवर में जीत दर्ज की। विकास कुंडू ने 77 रन (9 चौके, 4 छक्के)* की ताबड़तोड़ पारी खेली। गोपाल भंडारी ने 40 रन (20 गेंद), संजय कुमार ने नाबाद 26 रन, और संदीप भारती ने 22 रन बनाए। विद्युत विभाग की ओर से महबूब, रोहिताश मीणा, आकाश, मुकुल, सौरभ और कृष्णमोहन विश्वकर्मा ने 1-1 विकेट लिया। मैच का 'मैन ऑफ द मैच' विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए विकास कुंडू को चुना गया।
प्रतियोगिता में विशेष अतिथि और आयोजन समिति
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में मंडल विद्युत इंजीनियर (टी.आर.डी.) राजकुमार, मंडल क्रीड़ा अधिकारी संदीप सिंह, मंडल यांत्रिक इंजीनियर (समाडी) मनीष वर्मा, सी.डी.ओ. (कासगंज) शिखर दयाल, मंडल विद्युत इंजीनियर (ओ.पी.) जितेंद्र खटिक, यांत्रिक कारखाना के क्रीड़ा सचिव सुहैल अली, आर.पी.एफ. के क्रीड़ा सचिव सर्वानंद तिवारी सहित अन्य गणमान्य लोग एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
फाइनल मुकाबला 30 मार्च को
टूर्नामेंट आयोजक माजिद हसन खान ने जानकारी दी कि फाइनल मुकाबला 30 मार्च 2025 को सुबह 07:30 बजे से यांत्रिक कारखाना और आर.पी.एफ. की टीमों के बीच खेला जाएगा।