Advertisment

540 बेसिक शिक्षकों के अंतरजिला ट्रांसफर, वर्षों पुराना सपना हुआ साकार

प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात 540 शिक्षकों का लंबे समय से प्रतीक्षित अंतरजिला ट्रांसफर आखिरकार हो गया है। शिक्षकों को मनचाहा जनपद या गृह जनपद मिलने से उनमें खुशी की लहर दौड़ गई है।

author-image
Sanjay Shrivastav
Interdistrict transfer
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात 540 शिक्षकों का लंबे समय से प्रतीक्षित अंतरजिला ट्रांसफर आखिरकार हो गया है। शिक्षकों को मनचाहा जनपद या गृह जनपद मिलने से उनमें खुशी की लहर दौड़ गई है। कई शिक्षक ऐसे भी हैं जो वर्षों से अपने घर से दूर सेवा दे रहे थे और अब उन्हें अपने जिले में कार्य करने का अवसर मिलेगा।

प्राथमिक शिक्षक संघ की बड़ी जीत, विभाग ने मानी मांग

प्राथमिक शिक्षक संघ की लंबे समय से यह मांग थी कि शिक्षकों को पारिवारिक व सामाजिक कारणों से अंतरजिला स्थानांतरण की सुविधा दी जाए। संगठन की इस मांग पर विभाग ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए 540 शिक्षकों के ट्रांसफर को मंजूरी दी।

शिक्षक हित में लिया गया निर्णय सराहनीय : हरीश बाबू शर्मा

वरिष्ठ शिक्षक नेता हरीश बाबू शर्मा ने इस निर्णय पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, "अब ये शिक्षक साथी तनावमुक्त होकर बच्चों को और बेहतर शिक्षा दे सकेंगे। विभाग का यह निर्णय सराहनीय और शिक्षकों के हित में है।"

बरेली जनपद से भी कई शिक्षकों का ट्रांसफर हुआ है। शिक्षक समाज में इस फैसले को लेकर उत्साह का माहौल है और वे इसे एक बड़ी राहत के रूप में देख रहे हैं।

Advertisment
Advertisment