/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/lQQB1raVnl6RTiiLabfT.jpeg)
बरेली और बदायूं समेत कई शहरों में नेटवर्क फैलाने वाली फाइनेंस कंपनी अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड निवेशकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को करीब दो दर्जन से अधिक लोग बदायूं एसएसपी कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया। निवेशक अपने रुपये वापस दिलाने की मांग कर रहे थे। एसपी देहात ने जांच की बात कहकर सभी को शांत किया और समझाकर लौटा दिया।
सिंधुनगर निवासी शशिकांत मौर्य ने बदायूं में खोल रखा था कंपनी का आफिस
अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड कंपनी का निदेशक शशिकांत मौर्य बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र में कटरा चांद खां से सटी सिंधुनगर कॉलोनी का निवासी है। उसने बदायूं शहर के मोहल्ला मीरा सराय में कंपनी का कार्यालय खोला था। कंपनी संचालकों ने आरडी-एफडी के खाते खोलकर हजारों लोगों से रुपये जमा कराए। लोगों में विश्वास जमाने के लिए कंपनी ने रुपये जमा कराने के लिए एजेंट रखे थे, जो निवेशकों के पास जाकर खाते खुलवाते थे। एजेंट ही खाता धारकों से रुपये लाने और मैच्योरिटी पर रुपये दिलाने का काम करते थे।
पिछले छह महीने से कंपनी बंद करने की तैयारी में थे संचालक
निवेशकों का कहना है कि कंपनी संचालकों ने करीब छह महीने पहले भागने का प्लान बना लिया था। मगर खातों की मैच्युरिटी होने के बावजूद भुगतान न करने पर कुछ लोगों ने फरवरी में हंगा किया था। निवेशक भुगतान के लिए दवाब न बनाएं इसलिए उन्हें धोखा देने के लिए कार्यालय के गेट पर पोस्टर लगा लगा दिया गया था। जिस पर लिखा था कि हमारा कार्यालय खुला हुआ है। ऐसी कोई भी परेशानी वाली बात नहीं है। झूठी अफवाह शहर में उड़ा दी गई थी। सभी से निवेदन है कि आप लोग भीड़ न लगाएं। भीड़ लगाने और गदर करने वाले व्यक्ति के साथ मजबूरन कानूनी कार्रवाई करने होगी। कंपनी आप सब लोगों की है। इसलिए आप सभी लोग हमारा सहयोग करें।
बदायूं सदर कोतवाली में सात लोगों पर दर्ज है मुकदमा
कुछ दिन पहले बदायूं स्थित कंपनी का कार्यालय बंद कर दिया गया है। इस पर बदायूं के निवेशक इकट्ठे होकर बरेली पहुंचे और सिंधुनगर कॉलोनी में कंपनी मालिक शशिकांत के घर जमकर हंगामा किया। बदायूं के एसएससी के निर्देश पर सोमवार को सदर कोतवाली बदायूं में कंपनी के निदेशक शशिकांत मौर्य समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
बरेली और बदायूं दोनों जिलों की पुलिस कर रही मामले की जांच
सोमवार तक कंपनी संचालकों के खिलाफ कुछ ही लोगों ने शिकायत की थी। मगर मंगलवार को निवेशकों की संख्या बढ़ गई। तकरीबन दो सौ निवेशक बदायूं एसएसपी कार्यालय पहुंचे और हंगामा करने लगे। निवेशक अपने रुपये वापस दिलाने की बात कह रहे थे। लोगों का कहना है कि उनकी मेहनत की कमाई थी, जिसे वापस दिला दें वर्ना परिवार टूट जाएंगे। एसपी देहात डॉ. केके सरोज ने लोगों को समझाया कि बदायूं पुलिस के अलावा बरेली की पुलिस भी जांच कर रही है।