/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/vale-2025-07-13-08-16-23.jpg)
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में दो दिवसीय अंतर मंडलीय रेलवे सुरक्षा बल वॉलीबॉल प्रतियोगिता-2025 में इज्जतनगर मंडल ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है। फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले में इज्जतनगर मंडल ने प्रथम सेट 25-14, द्वितीय सेट 25-18 और तृतीय सेट 25-20 के अंतर से तीनों सेट में वाराणसी मंडल को पराजित कर विजय प्राप्त की।
वाराणसी मंडल को उप विजेता की ट्राॅफी प्रदान की गई
इज्जतनगर मंडल को ओवरऑल विजेता का खिताब मिला। जबकि वाराणसी मंडल को उप विजेता की ट्राॅफी प्रदान की गई। मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री पवन कुमार श्रीवास्तव ने अपनी टीम को बधाई देते हुए कहा कि हमारे रेलवे सुरक्षा बल के खिलाड़ियो द्वारा अच्छी खेल भावना के साथ खेलते हुए अंतर मंडलीय इस प्रतियोगता में जीत हालिस कर पूर्वोत्तर रेलवे में इज्जतनगर मंडल को गौरवान्वित किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इज्जनगर मंडल टीम भविष्य में भी अपना उच्चकोटि का प्रदर्शन जारी रखेगी।
इस मौके पर डीआरएम वीणा सिन्हा समेत आदि शाखा अधिकारियों ने टीम को बधाई दी।