/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/mLP9IAS6GknSq0cwBJDu.png)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
शहर में सबसे ज्यादा चर्चा आज रात 8:00 बजे होने वाले 10 मिनट के ब्लैक आउट की है। यह ब्लैक आउट हवाई हमले से बचने का प्रशिक्षण देने के लिए आईवीआरआई में किया जाएगा। इस दौरान 10 मिनट के लिए सभी तरह की लाइट बंद रखने की अपील शहर वासियों से की गई है। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी बिजली या इनवर्टर से किसी भी तरह का प्रकाश न करने की अपील की गई है। मार्क ड्रिल के समय नगर निगम की स्ट्रीट लाइट अभी 10 मिनट के लिए बंद रहेंगी।
मार्क ड्रिल और ब्लैक आउट के बारे में अधिक जानकारी के लिए नागरिक सुरक्षा कंट्रोल रूम 700722 7706 और पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 945441 7441 पर संपर्क किया जा सकता है।
रेलवे सूचना
बरेली से लखनऊ की तरफ और लखनऊ से बरेली की तरफ जाने वाली अधिकांश ट्रेनें लेट चल रही है। तमाम ऑनलाइन टिकट कंफर्म नहीं है। इसको देखते हुए रेलवे यात्री पूरी जानकारी करने के बाद ही जंक्शन की ओर प्रस्थान करें
खेल जगत
बरेली जिला फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से मंडल स्तरीय अंडर 12 बालक वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुबह 8:30 बजे से होगी।
बरेली जिला फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से महिला वर्ग में मंडल स्तरीय फुटबॉल लीग स्पोर्ट्स स्टेडियम में शाम 4:00 बजे से खेली जाएगी।
पूर्वी क्षेत्र खेलकूद प्रतियोगिता क्रीडा प्रांगण का आयोजन भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान केंद्र इज्जत नगर में सुबह 6:00 बजे से चल रहा है।
ललिता देवी मंदिर परिसर में शिव पुराण कथा आज दोपहर 3:00 बजे से प्रारंभ होगी।
इसके अलावा जय श्री कृष्ण मंदिर आर्य समाज गली में भी श्रीमद् भागवत कथा आज दोपहर 3:00 बजे से होगी।
राधा संकीर्तन मंडल की ओर से जगन्नाथ मंदिर में शाम 6:30 बजे से संकीर्तन होगा।