/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/aT204wvcrcJD2N3fcyTU.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
श्री स्वामी जगन्नाथ मंदिर मे श्री राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट की ओर से सप्त दिवसीय संकीर्तन महोत्सव में भजनों का आयोजन हुआ। इसमें युधिष्ठिर मालिक एवं सुनील मालिक, विनोद भाटिया ने भजन सुनाए।उन्होंने सांवल तेरी दया का कोई नहीं ठिकाना है, जगन्नाथ स्वामी अन्तर्यामी, रे मन जगन्नाथ कह लीजै, जय सच्चिदानंद जय गौर हरी, श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु नित्यानंद से .सभी भक्तो को भाव विभोर कर दिया।
राजा भी चैतन्य महाप्रभु के चरणों मे नत हो जाते थे
उन्होंने कहा की श्री चैतन्य महाप्रभु जगन्नाथ पुरी मे 12 वर्ष तक रहे वें नित्य श्री जगन्नाथ जी के दर्शन करने मंदिर जाते तथा वहां पर घंटो दर्शन करते हुए संकीर्तन करते थे। उनके भक्त भी उनके साथ रहते थे। चैतन्य महाप्रभु की भक्ति देखकर जगन्नाथ पूरी के राजा भी चैतन्य महाप्रभु के चरणों मे नत हो जाते थे और उन्होंने रथ यात्रा के दिन ही भगवान कृष्ण के परमधाम को प्रस्थान किया था। अध्यक्ष हरीश चंद्र अग्रवाल महामंत्री अनुज अग्रवाल, विकास अग्रवाल,शिव चावला, राजू गुलाटी, दिनेश शर्मा, तरुण सैनी,विनोद अरोरा,शालिनी अग्रवाल, बॉबी दुबे, मोनिका लुथरा एवं भारी संख्या मे क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी रिशुल अग्रवाल ने बताया तृतीय दिवस का संकीर्तन सांय 6 बजे से होगा। जिसमे श्री दरगाह मंदिर के रसिक भगवान जगन्नाथ जी का गुणगान करेंगे