/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/OSpLHKWn9sIVFSZ1FlJS.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।
बिहारीपुर जैन मंदिर से सुबह नौ बजे रवाना होगी शोभायात्रा
महोत्सव के मीडिया प्रभारी सौरभ जैन ने बताया कि शोभायात्रा सुबह 9 बजे से जैन मंदिर बिहारीपुर से आरंभ होगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रामपुर गार्डन स्थित जैन मंदिर पहुंचकर ठहरेगी। यहां धार्मिक कार्यक्रम होंगे। इसके बाद शोभायात्रा रामपुर गार्डन जैन मंदिर से रवाना होगाी, जो बिहारीपुर जैन मंदिर पहुंचकर समाप्त हो जाएगी।
बुधवार सुबह को 8:01 से होगा णमोकार मंत्र का जाप
कमेटी के धनंजय जैन ने बताया कि महोत्सव को लेकर कार्यक्रमों की शुरुआत बुधवार 9 अप्रैल से हो जाएगी। पहले दिन 9 अप्रैल को प्रातः नित्य नियम पूजन के बाद दुनिया के 108 देशों में एक समय में विश्व कल्याण हेतु किए जा रहे णमोकार मंत्र जाप दोनों जैन मंदिरों में सुबह 8:01 बजे से 09:36 तक होगा। शाम को सामूहिक आरती होगी।
बिहारीपुर जैन मंदिर में शाम को होगी सामूहिक आरती
रुचि जैन के संयोजन में आर्केस्ट्रा के साथ भजन और नृत्य बरेली के कलाकार प्रस्तुत करेंगे। फिर पुरस्कार वितरण किया जाएगा। कमेटी के मंत्री प्रकाश चंद्र जैन ने बताया की बिहारीपुर जैन मंदिर में शाम को सामूहिक आरती के बाद कूपन द्वारा अगले दिन के कार्यक्रमों के लिए पात्रों का चयन किया जाएगा।
इस अवसर पर, विजय कुमार जैन, धनंजय जैन, राजेश जैन, भूपेंद्र जैन, संजय जैन, अर्चना जैन, सुमन अरोड़ा जैन, अनिल जैन, पूनम जैन, सतेंद्र जैन, अतुल जैन, सुनील जैन, त्रिशला जैन, सुनीता जैन, मुकेश जैन, मनीष जैन आदि ने अपने सुझाव दिए।