/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/haRRp7kbqU2hlQpCoJOq.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या होने पर पत्रकारों ने आक्रोश व्यक्त किया है। पत्रकारों ने इकट्ठा होकर पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए का मुआवजा और पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून शीघ्र लागू करने की मांग की।
वरिष्ठ पत्रकार अमित कुमार सिंह तोमर ने हत्या पर जताया गहरा दुख
वरिष्ठ पत्रकार अमित कुमार सिंह तोमर ने सीतापुर के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या करने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए गहरा दुख जताया। पत्रकारों ने कहा कि पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए। हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई। इसके अलावा पत्रकारों ने उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू किए जाने की मांग की।
पत्रकारों ने एकजुट होकर हमले की निंदा की
पत्रकारों ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दुख व्यक्त करने वालों में पत्रकार जितेंद्र चौहान, योगेश पांडे, राजीव मिश्रा, सोमकांत त्रिपाठी, आदेश तिवारी, अंबुज मिश्रा, आचार्य संजीव कुमार मिश्रा, सुबोध कुमार शर्मा, आशीष शर्मा, मनोज मिश्रा, ए पी मिश्रा, कामराज मिश्रा, मनोज पाल, विमल कांत, मुनीश चंद शर्मा, सुमित सिंह, संजीव सिंह, पवन कुमार, राजकुमार गुप्ता, गौरव पांडे शामिल थे। बरेली समेत अन्य स्थानों पर दर्जनों पत्रकारों ने हत्या पर दुख व्यक्त किया।