/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/YGF1FROtUW3T7e0tVWdI.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
अभी अप्रैल महीने की शुरुआत भी नहीं हुई है, लेकिन गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे के दौरान तापमान में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे तीखी धूप और उमस से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है, जिससे गर्मी का प्रभाव और अधिक महसूस किया जाएगा।
गर्मी का असर तेज, अगले सप्ताह से और चढ़ेगा पारा
यूपी के विभिन्न जिलों में तापमान अब लगातार बढ़ने की ओर है। आगामी दिनों में हल्की बूंदाबांदी के कारण ठंडक महसूस हो सकती है, लेकिन सप्ताह के अंत तक तापमान दोबारा चढ़ने लगेगा। मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं की गति धीमी होने से दिन और रात के तापमान में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, जिससे गर्मी का असर और बढ़ेगा।
बरेली में 6 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
पूरे दिन बरेली का पारा 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा और हवा की गति 7 किलोमीटर रहेगी। सूर्योदय सुबह 06:31 AM बजे होगा, सूर्यास्त शाम 06:17 PM बजे होगा। बरेली में 6 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान के अनुसार बरेली में आज बुधवार को 34 डिग्री सेल्सियस, कल गुरुवार को 35 डिग्री सेल्सियस, परसो शुक्रवार को 36 डिग्री सेल्सियस, शनिवार को 36 डिग्री सेल्सियस, रविवार को तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और सोमवार को तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। हवा में हल्की नमी रहेगी और हवा की रफ्तार धीमी रह सकती है।