/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/O2LZ6nW6rDptdBAOMXaN.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से भारत पाकिस्तान संघर्ष में शहीद हुए *वीर जवानों*और आतंकी हमले में जान गंवाने वाले अपने *निर्दाेष नागरिकों को चौकी चौराहा कमिश्नरी स्थित शहीद स्मारक पर दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति के गीत से हुई
कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति के गीत से हुई। प्रसिद्ध कवि प्रदीप के गीत...ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी याद करो कुर्बानी... गाया गया।
उसके बाद दो मिनट का मौन रख कर संघर्ष में शहीद वीर सैनिकों और निर्दोष नागरिकों को श्रद्धा सामान अर्पित किए गए। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट, पूर्व महापौर प्रत्याशी गुरु जी डॉ के० बी० त्रिपाठी, निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल जिया उर रहमान , राजन उपाध्याय, मुन्ना कुरैशी ,मुजम्मिल खान, एडवोकेट , नाजिया, साहिब सिंह, डॉ मेहदी हसन, सुरेश वाल्मीकि सुरेश दिवाकर एस पी कश्यप, रवि मार्टिन, धीरज मधुकर, मोबिन कुरैशी ,पंकज उपाध्याय, प्रवीण मिश्रा, नजमी खान जोया ,आशीष रुस्तम, अमजद खान, नबी खान, पार्षद जहीरूद्दीन मुन्ना, सुबोध जौहरी, रमेश श्रीवास्तव, विनोद कुमार, तीरथ मधुकर ,सुरेंद्र सोनकर, मोहम्मद रफी, अकरम खान, तबरेज खान , मोहम्मद जकी आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।