/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/ujjain-2025-07-31-08-35-44.jpg)
महाकाल बेड़ा संघ नाथ नगरी बरेली के कांवड़ियों ने 23 जुलाई को बरेली से अपनी यात्रा को आरंभ किया था और 25 जुलाई को मौटका घाट ओंकारेश्वर नर्मदा से जल भरकर बाबा महाकाल के दरबार तक पदयात्रा कर बाबा महाकाल का जलाभिषेक किया।
महाकाल बेड़ा संघ के सेवक , कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष, भाजपा महानगर मंत्री अमरीश कठेरिया एडवोकेट ने बताया कि 29 जुलाई को हमारा बेडा बाबा महाकाल के दरबार उज्जैन पहुंच गया और संयोग से उसी दिन नाग पंचमी का पर्व होने के कारण नाग चंदेश्वर मंदिर के कपाट साल में एक बार 24 घंटे के लिए खुलते हैं उस मंदिर के सभी कांवरियों ने जाकर दर्शन किए और महाकाल बेड़ा संघ के सभी कांवरियों के साथ कलाकार परिवार के साथ साथ जन-जन के कल्याण के लिए भगवान से प्रार्थना की।
बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया
कठेरिया ने बताया उसके पश्चात आज सभी कांवरियों ने बाबा महाकाल का जलभिषेक कर अपने संकल्प को पूरा करते हुए बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा बरेली नाथ नगरी के साथ पूरे भारतवर्ष में अमन चैन शांति और सनातन की जय जयकार हो ऐसी ईश्वर से प्रार्थना की । इस अवसर पर अमरीश कठेरिया एडवोकेट सौरभ गुप्ता सोनू बाबू मनोज सक्सेना राजू कश्यप नवल किशोर काकू पप्पू गुप्ता महेंद्र कुमार सोवरन सिंह मौर्य पार्षद रचित गुप्ता राजीव गुप्ता अपने परिवार के साथ व बेड़े के महन्त अशोक शर्मा पंडित राधेश्याम शर्मा पंडित ओमप्रकाश लखनदास बिरजू यादव रवि गुप्ता जितेंद्र गुप्ता मुकेश गुप्ता अमित मौर्य राहुल महेश्वरी प्रदीप कश्यप अमित कुमार प्रधान संजीव कश्यप पराग रवि मौर्य मनमोहन मौर्य अयोध्या प्रसाद कृष्णपाल शरद कुमार प्रमोद यादव सर्वजीत सिंह सोनू यादव, मौजूद रहे