Advertisment

सपा विधायक ने कांवड़ियों और शिव भक्तों का फूल मालाओं से किया स्वागत...गूंजा हर-हर महादेव

समाजवादी पार्टी के भोजीपुरा से विधायक शहजिल इस्लाम ने आज अपनी विधानसभा क्षेत्र के घघोरा पिपरिया मॉडर्न विलेज स्थित शिव मंदिर पर कावड़ यात्रा के शुभारंभ में शामिल हुए। विधायक शहजिल इस्लाम ने कांवड़ियों और शिव भक्तों का फूल मालाओं से स्वागत किया।

author-image
Sudhakar Shukla
shas
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

समाजवादी पार्टी के भोजीपुरा से विधायक शहजिल इस्लाम ने आज अपनी विधानसभा क्षेत्र के घघोरा पिपरिया मॉडर्न विलेज स्थित शिव मंदिर पर कावड़ यात्रा के शुभारंभ में शामिल हुए।  विधायक शहजिल इस्लाम ने कांवड़ियों और शिव भक्तों का फूल मालाओं से स्वागत किया। बाद में उनको मिष्ठान वितरण किया गया ।

सभी शिव भक्तों को सावन के तीसरे सोमवार कि बधाई भी दी


इसके बाद शिव भक्तों ने बम बम भोले हर-हर महादेव के उदघोष के साथ यात्रा प्रारंभ की।  समाजवादी पार्टी के अन्य नेताओं ने भी कावड़ यात्रा के आयोजक लाल यादव, रितेश यादव, प्रीतम सिंह, मुनेंद्र यादव, पिंटू गंगवार समेत बाकी शिव भक्तों को प्रेम और सौहार्द के साथ कांवड़ यात्रा संपन्न होने की कामना की। उन्होंने सभी शिव भक्तों को सावन के तीसरे सोमवार कि बधाई भी दी । विधायक शहजिल इस्लाम ने कहा कि वे कावड़ यात्रा में जाने वाले सभी भोले की यात्रा मंगलमय होने की कामना करते हैं ।
प्रवक्ता मयंक शुक्ला ने कहा कि कांवड़ यात्रा का असल उद्देश्य भक्तों प्रेम सौहार्द है ।जिला उपाध्यक्ष तनवीर इस्लाम ने कहा की कांवड़ यात्रा सुलभता से संपन्न हो इसका ध्यान प्रशासन को रखना चाहिए । कार्यक्रम में विधायक शहजिल इस्लाम, प्रदेश प्रवक्ता मयंक शुक्ला, तनवीर इस्लाम, अखिलेश पटेल, आबिद हुसैन, हरि प्रकाश यादव आदि मौजूद थे।

Advertisment
Advertisment