Advertisment

कन्या जन्मोत्सव: बेटियों के जन्म पर परिवार को किट वितरित

डीएम रविंद्र कुमार के आदेश पर फतेहगंज सीएससी पर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा की अगुवाई में बेटियों के परिवार को किट वितरित की।

author-image
Sudhakar Shukla
Kanya Janmotsav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। डीएम रविंद्र कुमार के आदेश पर फतेहगंज सीएससी पर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा की अगुवाई में बेटियों के परिवार को किट वितरित की।

वन स्टॉप सेंटर बरेली द्वारा कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

मोनिका राणा, जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर वन स्टॉप सेंटर, बरेली की केंद्र प्रशासक चंचल गंगवार, जिला मिशन कोऑर्डिनेटर रिंकी सैनी, जेंडर स्पेशलिस्ट हरविंदर कौर और शेरिन (हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन) द्वारा फतेहगंज पश्चिमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र यादव और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संचित शर्मा का स्वागत लाइव प्लांट भेंट कर किया गया।

Kanya Janmotsav

बेटियों के जन्म पर उत्सव, परिजनों को योजनाओं की दी गई जानकारी

कार्यक्रम में नवजात बेटियों को बेबी क्लॉथ किट और बिस्किट वितरित किए गए तथा केक काटकर बालिकाओं का जन्मदिन उत्सव के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर परिवारों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई और बेटियों के जन्म पर उनके माता-पिता को शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपाली शर्मा, परिवार नियोजन परामर्शदाता सुनीता सक्सेना, चीफ फार्मासिस्ट राजेंद्र मेहरा सहित चिकित्सालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Advertisment
Advertisment