/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/S56q89tJ5oM5XlZdUZHJ.jpg)
बरेली, वाईबीएन सवांददाता
बरेली/ गोरखपुर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व में निरस्त की गई निम्नलिखित गाड़ियों का संचलन बहाल कर दिया गया है। ये गाड़ियाँ पूर्ववत निर्धारित समय एवं ठहराव के अनुसार चलाई जायेंगी।
संचलन बहाल की जाने वाली गाड़ियां-
- गोण्डा से चलने वाली 55033 गोण्डा-सीतापुर सवारी गाड़ी का संचलन 14 अप्रैल, 2025 से बहाल कर दिया गया है।
- सीतापुर से चलने वाली 55059 सीतापुर-शाहजहाँपुर सवारी गाड़ी का संचलन 14 अप्रैल, 2025 से बहाल कर दिया गया है।
- शाहजहाँपुर से चलने वाली 55060 शाहजहाँपुर-सीतापुर सवारी गाड़ी का संचलन 14 अप्रैल, 2025 से बहाल कर दिया गया है।
- सीतापुर से चलने वाली 55034 सीतापुर-गोंडा सवारी गाड़ी का संचलन 14 अप्रैल, 2025 से बहाल कर दिया गया है।
- गोण्डा से चलने वाली 55091 गोंडा-सीतापुर सिटी सवारी गाड़ी का संचलन 14 अप्रैल, 2025 से बहाल कर दिया गया है।
- सीतापुर सिटी से चलने वाली 55092 सीतापुर सिटी-गोंडा सवारी गाड़ी का संचलन 15 अप्रैल, 2025 से बहाल कर दिया गया है।
75107 बढ़नी-गोंडा डेमू गाड़ी, 75109 गोंडा-बहराइच डेमू गाड़ी, 75110 बहराइच-गोण्डा डेमू गाड़ी 75113 गोण्डा-बहराइच डेमू गाड़ी, 75114 बहराइच-गोंडा डेमू गाड़ी एवं 75108 गोंडा-बढ़नी डेमू गाड़ी का संचलन 23 अप्रैल, 2025 से बहाल कर दिया गया है तथा 75107/75108 बढ़नी-गोंडा-बढ़नी डेमू गाड़ी 23 अप्रैल, 2025 से गोरखपुर-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन हेतु किये जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग के दौरान बढ़नी-नकहा जंगल-बढ़नी के मध्य निरस्त रहेगी। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)