/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/26/YQrVNycTOVMINVy4Gipt.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
लेखक क्रिकेट के गहरे जानकार पूर्व नेशनल प्लेयर और स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं। किंग्स इलेवन पंजाब और गुजरात टाइटंस के बीच 25 मार्च को हुए मैच में पंजाब ने अपने नए कप्तान के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया है। अपने नए कप्तान और नए कोच के साथ पंजाब की टीम इस बार बेहतर नजर आ रही है। टीम ने पहले ही मैच में धमाकेदार शुरुआत की है। कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 97 रन की पारी खेली। उनके साथ भारत के अनकैप्ड प्लेयर शशांक ने 16 गेंद पर ताबड़तोड़ 44 रन बनाए। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के एक और अनकैप्ड प्लेयर प्रियांशु ने अपनी टीम को 23 गेंद पर 47 रन बनाकर एक धमाकेदार शुरुआत दिलाई। इन खिलाड़ियों की बदौलत पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 243 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। एक अच्छा स्टार्ट लेने के बाद टीम के कप्तान शुभमन गिल पावर प्ले के अंतिम ओवर में मैक्सवेल को अपना विकेट दे बैठे। उनके आउट होने के बाद साईं सुदर्शन ने हालांकि डटकर मोर्चा संभाला। उन्होनें बटलर के साथ मिलकर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन, किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ने अपने बेहतरीन गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लगाकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अर्शदीप ने साईं सुदर्शन का विकेट दिया।
पंजाब के लिए श्रेयस अय्यर की सेल्फलेस कप्तानी:–
पहली पारी के 19 में ओवर में 47 रन पर नाबाद श्रेयस अय्यर ने 20 में ओवर में एक भी बार स्ट्राइक लेने की कोशिश नहीं की। उन्होंने शशांक से कहा कि वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करें। उनके शतक की चिंता ना करें। यह एक अच्छे कप्तान की निशानी है। श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के एक बहुत ही होनहार बल्लेबाज हैं । पिछले सीजन में उनकी कप्तानी में केकेआर ने अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता था। इस साल पंजाब के फैंस भी उनसे यही उम्मीद लगा कर बैठे होंगे।
इस बार पंजाब की टीम एक बहुत ही बैलेंस टीम दिखाई दे रही है कल मैक्सवेल एक खराब शॉट खेल कर आउट हुए l। लेकिन, बोलिंग में उन्होंने अपना काम किया अर्शदीप सिंह के साथ पंजाब किंगस का बॉलिंग अटैक बहुत ही शानदार दिख रहा है।
भारत को मिलेगा आईपीएल का सबसे ज्यादा फायदा:–
आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है l। इस लीग का भरपूर फायदा भारत को हो रहा है। आईपीएल में देश के बहुत सारे नए खिलाड़ी निकलकर सामने आ रहे हैं। यह खिलाड़ी आगे चलकर भारतीय टीम का उज्जवल भविष्य तय करेंगे। कल के मैच में प्रियांश शशांक और साइ किशोर तीनों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
नए खिलाड़ी आशुतोष ने भी की थी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
उससे पहले दिल्ली के मैच में आशुतोष शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करके दिल्ली को जीत दिलाई थी। इस मैच में लखनऊ जॉइंट्स की टीम जीत की दहलीज पर खड़ी थी मगर आशुतोष शर्मा ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से लखनऊ जॉइंट्स को हारने पर मजबूर कर दिया। आईपीएल खेलने वाले होनहार यह सभी प्लेयर आगे चलकर भारतीय टीम का भविष्य बनेंगे। भारतीय टीम का भविष्य फिलहाल उज्जवल है।
विशाल दिक्षित
पूर्व नेशनल प्लेयर व हेड कोच, मुकुंद क्रिकेट अकादमी बरेली