Advertisment

गुरु ग्रंथ साहिब के रागों पर आधारित कीर्तन ने बिखेरा अध्यात्मिक रस

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा, गुरु गोबिंद सिंह नगर, मॉडल टाउन में गुरु गोबिंद सिंह के सुपुत्र एवं शहीदों के सिरमौर बाबा जुझार सिंह का प्रकाश पर्व श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया।

author-image
Sudhakar Shukla
Guru Granth Sahib
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा, गुरु गोबिंद सिंह नगर, मॉडल टाउन में गुरु गोबिंद सिंह के सुपुत्र एवं शहीदों के सिरमौर बाबा जुझार सिंह का प्रकाश पर्व श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के बालक-बालिकाओं ने राग दरबार में भाग लेकर संगत को अध्यात्मिक आनंद से अभिभूत कर दिया। बच्चों ने गुरु ग्रंथ साहिब में वर्णित रागों पर आधारित अत्यंत मधुर एवं भावपूर्ण गुरबाणी कीर्तन प्रस्तुत किया, जिसने समस्त संगत का हृदय जीत लिया और वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

संगत ने प्रेमपूर्वक ग्रहण किया गुरु का लंगर

आनंदपुर साहिब से पधारे भाई हरभजन सिंह ने दीवान के दौरान बाबा जुझार सिंह के जीवन पर प्रेरणादायी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सिख के लिए अमृत पान करना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यही खालसा पंथ की आत्मा है। उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह द्वारा खालसा पंथ की स्थापना एवं पंच प्यारे को अमृत छकाने की ऐतिहासिक कथा को भावपूर्ण ढंग से संगत के समक्ष प्रस्तुत किया, जिससे समस्त वातावरण भावविभोर हो गया। दीवान की समाप्ति पर समस्त संगत ने गुरुआंश के रूप में प्रेमपूर्वक गुरु का लंगर ग्रहण किया।

आज नगर कीर्तन

गुरु तेग बहादुर साहिब के पावन प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब की प्रबंधक कमेटी द्वारा, बरेली की समस्त संगत के सहयोग से एक भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा जनकपुरी से आरंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रात्रि 8:00 बजे गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब, संजय नगर पर विश्राम लेगा। नगर कीर्तन में पंच प्यारे, पंच निशानची, गतका पार्टी, नगाड़ा एवं गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी मुख्य आकर्षण रहेंगे। संगत के लिए गुरु का अटूट लंगर पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धा एवं सेवा भाव से बरता जाएगा।

अन्य कार्यक्रम

13 अप्रैल: खालसा साजना दिवस बैसाखी पुरब खालसा ग्राउंड पीलीभीत रोड कूरमांचल नगर के सामने मनाया जाएगा।

Advertisment

12 अप्रैल: कीर्तन दरबार गुरुद्वारा मॉडल टाउन में होगा, जिसमें पंथ प्रसिद्ध रागी और प्रचारक पहुंच रहे हैं। गुरु का लंगर अटूट बरतेगा।

14 अप्रैल: अमृत संचार गुरुद्वारा मॉडल टाउन में सुबह 10 बजे होगा।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment