/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/26/K1EWRC965J4ClMSmOSEO.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
आज किसान एकता संघ का प्रतिनिधिमंडल किसान नेता डॉ रवि नागर के नेतृत्व में सर्किट हाउस बरेली में प्रभारी मंत्री बरेली एवं सहकारिता मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जे पी एस राठौर से मुलाकात कर ज्ञापन प्रेषित किया।
किसान नेता डॉ रवि नागर ने बताया कि बरेली बदायूं सिंचाई परियोजना के शीघ्र निर्माण को लेकर किसान एकता संघ लगभग 8 महीने से आंदोलन पर हैं। ठंडे बस्ते में पड़ी यह परियोजना जिससे बरेली एवं बदायूं के लाखों किसान परिवारों को सिंचाई का बड़ा लाभ मिलने वाला था। जिसके निर्माण के लिए किसान एकता ससंघ के पदाधिकारियों ने संकल्प लिया था कि जब तक यह परियोजना पूर्ण नहीं हो जाती तब तक हम संघर्ष करते रहेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए किसान संकल्प पदयात्रा टली
उन्होंने बताया कि 21 तारीख को ही हमने इसके निर्माण एवं 300 बैड के सरकारी अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं को ठीक कराने के लिए प्रशासन को चेतावनी दी थी कि हम 26 मार्च को रामगंगा से लेकर कलेक्ट्रेट तक किसान संकल्प पदयात्रा निकालेंगे। किंतु बीच में ही मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम आने के कारण पदयात्रा स्थगित कर दी और प्रशासन से मांग की मुख्यमंत्री से मिलवाया जाए। किंतु आज उससे पूर्व ही फिर भारी मंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित कर जनहित एवं किसान हित में मांगो को उनसे गुण कराने की मांग रखी।
उन्होंने बताया कि प्रभारी मंत्री ने किसान एकता संघ की मांगों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश कर इन्हें पूर्ण किया जाएगा।
ज्ञापन प्रेषित करने वालों में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सचिव यज्ञ प्रकाश गंगवार, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा पंडित राजेश शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी श्यामपाल गुर्जर, मंडल अध्यक्ष बोहरन लाल, मंडल महासचिव डॉ अंशु भारती, मंडल सचिव खेतल सिंह, जिला उपाध्यक्ष गिरीश गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष कैप्टन ओंकार सिंह, जिला महासचिव अवधेश गुर्जर, महानगर अध्यक्ष दीपक पांडे, महानगर उपाध्यक्ष संजय पाठक,लखपत सिंह यादव, वीरेश भगत जी ,शहादत खान,अवनीश सिंह, धनपाल सिंह,प्रेमपाल गंगवार, मुकेश गंगवार, मुनेंद्र गुर्जर, कमल श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में किसान एकता संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।