/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/pUHdWPVMIt8aufIBH2mu.png)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
शांति विहार वार्ड की गंगानगर कॉलोनी में पीएनजी पाइपलाइन बिछाने से सड़क खुदी पड़ी है। इस इलाके में अगर जाएं तो बहुत सोच समझकर।
इसके अलावा मॉडल टाउन रोड से डीडीपुरम चौराहे से पहले वीसी आवास तक सीवर लाइन डाली जा रही है। यह सड़क भी खुदी पड़ी है। अगर आप डीडीपुरम जा रहे हैं तो सावधान होकर जाएं।
आर्ट गैलरी में प्रदर्शनी
कैंट स्थित यामिनी आर्ट गैलरी में प्रदर्शनी सुबह 10:00 से लगेगी।
बरेली ट्रेड यूनियन फेडरेशन की बैठक मानसिक शिक्षा में साढे 5 बजे से होगी।
बड़ा बाग हनुमान मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा दोपहर बाद 3:00 बजे से होगी।
श्री राममूर्ति मेडिकल कॉलेज मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता सुबह 8:00 बजे से होगी।
फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन श्री राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में सुबह 8:00 बजे से होगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us