/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/17/hyvFsXQxvVRWcktNuwRx.png)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
मॉडल टाउन सड़क से डीडीपुरम की तरफ जाने वाली रोड भी खुदी पड़ी है। यहां सीवर लाइन बिछाने का काम हो रहा है। अगर, आप अपने मॉडल टाउन रोड से डीडीपुरम की ओर जाना चाहते हैं तो रास्ता बदल लें
इसलिए यहां से जब भी जाएं तो सतर्क रहें।
सुरेश शर्मा नगर में ठेकेदार ने सड़क खोलकर डाल दी है। धर्म कांटा चौराहे के पास बृजलोक कॉलोनी में भी सड़क खुदी पड़ी है। यहां से भी सोच समझकर निकलें। संजय नगर मोड़ पर बजरंग ढाबे के सामने पुलिया का निर्माण हो रहा है। यहां भी अगर निकले तो बहुत सोच समझकर।
तुलसी मठ में पत्रिका का विमोचन होगा आज सुबह 9:00 बजे
माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट का सम्मेलन संजय कमेटी हाल में सुबह 10:00 बजे से होगा ।
बरेली जिला नॉर्मल ब्लाइंड एंड डेफ जूडो एसोसिएशन की ओर से शिविर फातिमा ज्ञान पब्लिक स्कूल में सुबह 10:00 बजे से होगा।
श्री राम मूर्ति मेमोरियल इंटर फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता एसआरएमएस मैदान पर सुबह 8:00 बजे से होगी।
श्री राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज मैदान पर इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता भी सुबह 8:00 बजे से चल रही है।
बड़ा बाद हनुमान मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा दोपहर बाद 3:00 बजे से प्रारंभ होगी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us