/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/MqRjkGzt86SKKqdBhNrB.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली।आज, 7 मार्च 2025 को, बरेली में कई विशेष कार्यक्रम की जानकारी यंग भारत पर देख सकते हैं। तो आईये हम जानते हैं आज अपने बरेली जिले में क्या-क्या होने वाला है?
आज के कार्यक्रम
■ होली महोत्सव : कारी लेडीज क्लब के ओर से होली महोत्सव का कार्यक्रम सिविल लाइन स्थित सीता किरण होटल के रेनबो हॉल में शाम 4.30 बजे।
■ पंचायत : भारतीय किसान यूनियन की पंचायत कचहरी स्थित गन्ना सोसाइटी में सुबह 11 बजे से।
■ फ्लावर शो : फ्लावर शो का आयोजन रामगंगा नगर स्थित रामायण वाटिका में सुबह 11 बजे से।
■ मासिक बैठक: समाजवादी पार्टी की बैठक सिविल लाइन स्थित मिशन कंपाउंड में दोपहर 12 बजे से।
■ रामकथा : सनातन धर्म मंदिर की ओर से वैदिक रामकथा का आयोजन मॉडल टाउन स्थित सनातन धर्म मंदिर में शाम 7 बजे से।
■ सम्मान समारोह : महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय की ओर से वार्षिकोत्सव और प्रतिभा सम्मान का आयोजन महाविद्यालय में शाम 5 बजे से।
■ महिला दिवस : ब्रह्मकुमारी संस्था की ओर से महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम सिविल लाइन स्थित ब्रह्मकुमारीज में दोपहर 3 बजे से।
■ विचार गोष्ठी : सिविल सोसाइटी की ओर से महिला दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन शास्त्रीनगर स्थित तिकोना पार्क में शाम 4 बजे से।
■ प्रतियोगिता : खेल विभाग की ओर से बालिका वर्ग की तैराकी प्रतियोगिता स्पोर्टस स्टेडियम में सुबह 11 बजे से।