/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/2derbC4c6vWDdttMueBj.png)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बिजली संकट
केबल बॉक्स जलने से शहर के रामगंगानगर सेक्टर के 9 में अभी भी बिजली सप्लाई बाधित हो सकती है। यहां बिजली फाल्ट के चलते बार-बार ट्रिपिंग हो सकती है।
मजदूर दिवस आज
बरेली ट्रेड यूनियन फेडरेशन की ओर से कोतवाली के सामने अंबेडकर पार्क पर कार्यक्रम आज शाम 6:00 बजे से होगा
सिविल लाइंस स्थित आईएमए हाल में श्रमिकों को हित लाभ स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण, निर्माण पंजीकरण, श्रमिक शिविर, आई-श्रम पंजीकरण शिविर सुबह 10:00 बजे से आयोजित होगा।
नगर निगम
जीआईसी स्थित ऑडिटोरियम में नगर निगम की ओर से स्वच्छता को लेकर मोहल्ला समितियां का प्रशिक्षण सुबह 11:00 से होगा।
धर्म कर्म
प्रेम नगर स्थित त्रिवटीनाथ मंदिर परिसर में रामचरितमानस की कथा शाम 7:00 से होगी।
सिकलापुर स्थित जगन्नाथ मंदिर में संकीर्तन दोपहर 12:00 से होगा।
शहर के मोहल्ला नेकपूर स्थित ललिता देवी मंदिर परिसर में शिव पुराण कथा का प्रारंभ आज दोपहर 3:00 बजे से होगा।
खेल
कुंवर सुभाष पटेल मेमोरियल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता दौरा रोड जिला मैदान पर आज दोपहर 12:00 होगी।