/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/OQcgPzbuZ0MXViXNYLsQ.png)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
आज शहर में 23 केदो पर राष्ट्रीय पात्रता से प्रवेश परीक्षा (नीट का) आयोजन होगा। इसमें 13408 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके चलते शहर के विभिन्न चौराहों और मार्गों पर भीड़ रहने की संभावना है। अपने घर से सोच समझकर यात्रा करें। आवश्यक काम न हो तो शहर के अंदर ना जाएं।
प्रेम नगर थाना क्षेत्र के शाहाबाद, आजमनगर और बारादरी क्षेत्र में उर्स के चलते जुलूस निकालेंगे। जिसमें दूसरे शहरों से भी बड़ी संख्या में जायरीन आकर शामिल होंगे। आम यात्रियों की भीड़ भी रहेगी। सड़कों पर अतिरिक्त दबाव रहेगा। जाम की आशंका रहेगी। कोई जरूरी काम न हो तो शहर के अंदर जाने से बचें।
रेलवे जंक्शन सिटी रेलवे स्टेशन इज्जत नगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ रहेगी ट्रेन की यात्रा करने से पहले भीड़ का पता करके ही रेलवे स्टेशन की ओर जाने की सलाह दी जाती है।
धर्म कर्म
पीलीभीत रोड स्थित वृंदावन कॉलोनी में सतचंडी महायज्ञ सुबह सात बजे से चल रहा है।
नेकपुर के ललिता देवी मंदिर में शिवपुराण कथा दोपहर तीन बजे से होगी।
जगन्नाथ मंदिर में आज शाम भजन कीर्तन 6:30 बजे से होगा।
आर्य समाज गली स्थित जय श्री कृष्ण मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा दोपहर बाद 3:00 बजे से होगी।
उर्फ ए ताजुश्शरिया के संबंध में पश्चिमी जुलूस शाहाबाद से दोपहर 2:00 बजे से परचम कुशाही सौदागर में स्थित दरगाह शरीफ पर शाम 6:00 बजे से होगा।
सेक्रेड हार्ट स्कूल में ताइक्वांडो प्रतियोगिता सुबह 11:00 से होगी।
स्वतंत्रता सेनानी शांति शरण विद्यार्थी की पुण्यतिथि पर गोष्ठी मेकनियर रोड स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट राजन विद्यार्थी के आवास पर शाम 6:00 से होगी।
स्टेडियम रोड स्थित लोक खुशहाली सभागार में नाटक उसके साथ का मंचन शाम 7:00 बजे से होगा।
स्टेडियम रोड स्थित रिद्धिमा परीक्षा ग्रह में इंस्ट्रूमेंट सिंफनी शाम 5:00 बजे से आयोजित होगा।
मिशन कंपाउंड स्थित सपा कार्यालय में बैठक दोपहर बाद 3:00 से होगी।