/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/N4QvW9irXBgKVf3r6w4Y.png)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
आज उर्स-ए-ताजुश्शरिया का समापन होगा। इस कारण शहर में जायरीन की भीड़ उमड़ेगी। सड़कों पर अतिरिक्त दबाव रहेगा। जाम की आशंका रहेगी। कोई जरूरी काम न हो तो शहर के अंदर जाने से बचें। रेलवे जंक्शन सिटी रेलवे स्टेशन इज्जत नगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ रहेगी ट्रेन की यात्रा करने से पहले भीड़ का पता करके ही रेलवे स्टेशन की ओर जाने की सलाह दी जाती है।
धर्म-कर्म
पीलीभीत रोड स्थित वृंदावन काॅलोनी में श्री बगलामुखी नवचंडी महायज्ञ सुबह 7 बजे से।
नेकपुर स्थित ललिता देवी मंदिर परिसर में शिवपुराण कथा अपराह्न 3 बजे से।
जगन्नाथ मंदिर में संकीर्तन शाम 6.30 बजे से।
आर्य समाज गली स्थित जयश्री कृष्ण मंदिर भागवत कथा अपराह्न 3 बजे से।
उर्स-ए-ताजुश्शरिया में सपा अध्यक्ष की ओर से चादरपोशी पूर्वाह्न 11:30 बजे।
स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंडल स्तरीय अंडर-12 बालक वर्ग इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता सुबह 8 बजे से।
महिला वर्ग की मंडल स्तरीय फुटबॉल लीग का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम में शाम 4 बजे से।