Advertisment

जानिए आज आपके शहर में क्या होने वाला है

बरेली बदायूं रेल खंड पर बमियाना रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को देर रात रेल पटरी में फ्रैक्चर होने से बरेली सिटी कासगंज पैसेंजर ट्रेन 80 मिनट तक खड़ी रही थी। इस रेल मार्ग पर आज ट्रेनों की आवाज आई में विलंब हो सकता है

author-image
Sudhakar Shukla
Artboard-1054
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली बदायूं रेल खंड पर बमियाना रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को देर रात रेल पटरी में फ्रैक्चर होने से बरेली सिटी कासगंज पैसेंजर ट्रेन 80 मिनट तक खड़ी रही थी। इस रेल मार्ग पर आज ट्रेनों की आवाज आई में विलंब हो सकता है इसलिए बदायूं कासगंज की यात्रा करने वाले यात्री सोच समझकर रेल यात्रा करें।

ताजुश्शरिया के उर्स पर यात्रियों के अतिरिक्त दबाव को देखते हुए सत्याग्रह एक्सप्रेस सोमवार को 17 घंटे की देरी से आई थी। इसके चलते रक्सौल आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस 8 घंटे की देरी से चल रही है इसके अलावा माता वैष्णो देवी कटरा आनंद विहार एक्सप्रेस और आनंद विहार अयोध्या ट्रेन भी लेट चल रही है। रेल यात्रा करने से पहले ट्रेनों का समय चेक कर ले उसके बाद यात्रा करें। 

धर्म कर्म 
वृंदावन कॉलोनी में बगलामुखी यज्ञ आज सुबह 7:00 बजे से चल रहा है। 

नागपुर में ललिता देवी मंदिर में महाशिवपुराण कथा आज दोपहर 3:00 बजे से प्रारंभ होगी। 

Advertisment

आर्य समाज गली स्थित जय श्री कृष्ण मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा दोपहर बाद 3:00 बजे से होगी। 

जगन्नाथ मंदिर में आज शाम 6:30 बजे से भक्ति संकीर्तन करेंगे। 

आनंद आश्रम रामपुर बाग में हनुमान चालीसा का पाठ आज शाम 7:00 बजे से होगा। 

बीते दो दिन से आंधी और बारिश से शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। पेड़ गिरने से कई जगह पर बिजली की लाइन धुस्त हो गई है। इनको ठीक किया जा रहा है। इसके चलते बिजली में बार-बार फाल्ट और ट्रिपिंग हो रही है। 


खेल जगत 

Advertisment

मॉडल टाउन स्टेडियम में पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता सुबह 8:00 बजे से चल रही है। 

महिला वर्ग फुटबॉल लीग इसी स्टेडियम में आज शाम 4:00 बजे से खेली जाएगी। 

आईवीआरआई मैदान पर खेलकूद प्रतियोगिता आज सुबह 10:00 बजे से होगी। 


रणजी ट्रॉफी में चयन के लिए ट्रायल श्री राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज मैदान पर आज सुबह 11:00 बजे से होगा।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment