/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/wF8FdTaSBRxQ69inRgkm.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
भीषण गर्मी में कई इलाकों में अघोषित बिजली कटौती चल रही है। खासतौर से ग्रामीण इलाकों में बिजली की कटौती जारी है सावधान रहने की जरूरत है...।
बरेली के लिए सबसे खुशी की खबर यह है कि गाजियाबाद से बरेली होते हुए लखनऊ तक तीसरी और चौथी रेल लाइन प्रोजेक्ट की डीपीआर रेलवे बोर्ड को भेजी गई है। बोर्ड की स्वीकृति मिलने पर काम शुरू हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट के स्वीकृत होने के बाद धरातल पर उतरने से मुरादाबाद से बरेली के बीच ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 130 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाएगी। इस रेल लाइन पर भारत राजधानी शताब्दी जैसी हाई स्पीड ट्रेनों का संचालन आसान होगा।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष में आज संगीत में उत्तराखंड का पाठ राजेंद्र नगर के ए ब्लॉक स्थित धनेश्वर नाथ मंदिर में शाम 7:00 बजे से होगा।
मॉडल टाउन स्थित श्री हरि मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा आज रात 8:00 बजे से होगी।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंतर मंडलीय मैच श्री राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज खेल मैदान पर सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा।
शेर ए कश्मीर कृषि यूनिवर्सिटी और भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के बीच पशुओं को रोग मुक्त बनाने पर एक सहमति बनी है। दोनों विश्वविद्यालय मिलकर इस पर शोध करेंगे जिससे पशुओं में बीमारियां दूर की जा सके।
आपके इलाके में अगर कूड़ा नहीं उठा है या हैंडपंप खराब है l। अथवा भीषण गर्मी में सड़क खुदी पड़ी है। कही नहर सूखी है। किसी स्कूल की छत नहीं है। अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है।ऐसी सूचनाओं यंग भारत न्यूज़ को मोबाइल नंबर 7983765713 पर दे सकते हैं। फोटो सहित व्हाट्सएप कर सकते हैं। हम आपकी समस्या को यंग भारत न्यूज़ के माध्यम से संबंधित अधिकारी तक पहुंचाएंगे और उसे समाधान कराने का प्रयास करेंगे।