/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/7ahJLOc0giVOCtGOjJiL.png)
बरेली, वाईबीएन सवांददाता
माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट का तीन दिवसीय वार्षिक प्रादेशिक सम्मेलन संजय कम्युनिटी हॉल में सुबह 10:00 बजे से। इस सम्मेलन में प्रदेशभर से 2000 शिक्षक शामिल होकर अपनी समस्या का सामाधान करेेंगे। सम्मेलन के मुख्य अतिथि वन मंत्री अरुण कुमार होंगे। इसका दूसरा सत्र बुधवार को भी होगा।
बड़ा बाग हनुमान मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा दोपहर बाद 3:00 बजे से
दोहरा रोड स्थित मैदान पर वेदान टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट सुबह 10:30 बजे से श्री राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट सुबह 8:00 बजे से जारी है
मनी नाथ उप केंद्र के पास जर्जर बिजली का खंभा टूट गया है। इसलिए इस इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
28 ट्रेनों का मेगा ब्लॉक
गोरखपुर कैंट और गोरखपुर रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन के लिए 28 ट्रेनों का मेगा ब्लॉक है। इनमें तमाम ट्रेने बरेली से होकर गुजरती हैं ।हालांकि रेलवे की ओर से आज आठ ट्रेन बहाल कर दी गई हैं । ट्रेनों के समय में परिवर्तन हो सकता है। ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री पूरी जानकारी करके ही यात्रा पर निकलें
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us