/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/27/iXHKtJ7Neje1R6bJLBNn.png)
एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर भाजपा का प्रबुद्ध समागम कार्यक्रम रोहिलखंड विश्वविद्यालय के अटल सभा कर में आज शाम 5:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल समेत कई दिग्गज नेता हिस्सा लेंगे।
अपना दल की ओर से सिविल लाइंस स्थित आईएमए भवन में 10:30 बजे से रक्तदान शिविर लगेगा।
करमपुर चौधरी स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिवसीय वीरेंद्र मेमोरियल वालीबॉल चैंपियनशिप आज सुबह 9:00 बजे से होगी।
कुंवर सुभाष पटेल मेमोरियल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता डोहरा रोड स्थित मैदान में सुबह 7:00 बजे से चल रही है।
बीसलपुर रोड स्थित किंग हेरिटेज मैदान में बरेली किंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 9:00 बजे से होगा।
प्रदेश स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता मिनी बायपास स्थित जिम में सुबह 10:00 बजे से होगी।
बगिया बाछा राम की... नाटक का मंचन
स्टेडियम रोड स्थित रिद्धिमा सभागार में बगिया बाछा राम की... नाटक का मंचन आज शाम 5:00 बजे से होगा।
सीता की रसोई समिति की ओर से निशुल्क पुस्तक मेला सिविल लाइंस स्थित पावर हाउस पर सुबह 9:00 बजे से लगेगा।
पहलगाम में आतंकियों की गोली से जान गवाने वाले भारतीय नागरिकों। की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा चौकी चौराहा स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में आज शाम 8:30 बजे से होगी।
धर्म कांटा स्थित भगवान त्रिवटीनाथ शिव मंदिर में श्री रामचरितमानस कथा आज शाम 4:00 बजे से होगी।
महानगर कॉलोनी में हरिनाम संकीर्तन शोभायात्रा का आयोजन शाम 4:30 बजे से होगा।
एस्टन ए आलिया मोहम्मदिया पर कुल शरीफ बाजार सैंडल कहां स्थित दरगाह पर शाम 4:30 बजे से होगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us