Advertisment

जानिए, आज अपने शहर में क्या है खास....

आज मौसम में बदलाव की खबरें हैं । दिन में या किसी भी वक्त आंधी या तेज बारिश हो सकती है। इसलिए शहर में जब भी किसी काम से निकले तो सोच समझ कर जाएं।

author-image
Sudhakar Shukla
Artboard-1044
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

आज मौसम में बदलाव की खबरें हैं । दिन में  या किसी भी वक्त आंधी या तेज बारिश हो सकती है। इसलिए शहर में जब भी किसी काम से निकले तो सोच समझ कर जाएं।

कृष्णा नगर इलाके में विष्णु मंदिर के पीछे सुभाष स्कूल से मोती बाजार तक सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड ने बिना अनुमति के सड़क खुद डाली है। इससे इस इलाके में रहने वाली 10 हजार से ज्यादा आबादी को परेशानी है।  हालांकि नगर निगम ने सीयूजीएल को नोटिस भेज कर 17 लाख 79000 रुपए की क्षति पूर्ति मांगी है। यह धनराशि जमा न करने पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी है। 

परिवहन निगम को रोडवेज की 37 नई बसें मिल गई हैं। चालक लखनऊ बस लेने गए हैं। इससे बरेली से दिल्ली लखनऊ उत्तराखंड जयपुर मथुरा आज जाने वाले यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी। उनको यात्रा के लिए बसें आसानी से उपलब्ध होगी। 

कुंवर सुभाष पटेल मेमोरियल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता दौरा रोड स्थित मैदान पर आज दोपहर 2:00 बजे से होगी। 

Advertisment


शहर के सिकलापुर इलाके के जगन्नाथ मंदिर में संकीर्तन शाम को 6:00 बजे से होगा।


जातिगत जनगणना के ऐलान के बाद कांग्रेस कमेटी की तरफ से नावेल्टी चौराहा के सामने अंबेडकर पार्क से आज शाम को 5:00 बजे धन्यवाद यात्रा निकाली जाएगी। इसमें राहुल गांधी को धन्यवाद दिया जाएगा।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment