/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/GF2fk0yznAyNhra1oo6l.png)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
मार्ग परिवर्तन:
कल से दो दिवसीय यानि कि 4 और 5 तारीख को शहर में उर्स ए ताजुश्शरिया होगा। इसके चलते पुराना रोडवेज बस अड्डा बंद कर दिया गया है। यह बस अड्डा आगामी 2 दिन तक बंद रहेगा। रोडवेज की समस्त बसों का संचालन सैटलाइट बस अड्डे से किया जाएगा।
पुराने रोडवेज से दिल्ली या उत्तराखंड जाने वाले यात्री अब सैटलाइट बस अड्डे की तरफ जाकर ही बस पकड़ सकेंगे। अब तक उनके लिए पुराना रोडवेज से बस सेवा उपलब्ध थी, जो 2 दिन तक नहीं रहेगी। किसी भी परेशानी से बचने के लिए सावधान होकर यात्रा करें।
बरेली से बदायूं जाने वाली रोडवेज बसें सैटलाइट बस अड्डे से फरीदपुर, बुखारा मोड, रामगंगा चौराहा होकर जाएंगी और इसी मार्ग से वापस आएंगी। यात्री उर्स के आयोजन स्थल के रास्तों पर नई व्यवस्था के तहत आवागमन करें। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से उनको यही सलाह दी गई है।
परसा खेड़ा या सीबीगंज से आने जाने वाले यात्रियों को पुलिस प्रशासन की तरफ से सलाह दी गई है कि वह सावधान होकर यात्रा करें। इन मार्गों पर ई रिक्शा या अन्य वाहन मिलने में दिक्कत आ सकती है।
शनिवार और रविवार को दोपहर 3:00 बजे से लेकर सोमवार की रात 12:00 तक दिल्ली मार्ग पर चार पहिया वाहन, ऑटो, ई रिक्शा, टेंपो प्रतिबंधित रहेंगे। मिनी बायपास और झुमका तिराहे से मथुरापुर की तरफ जाने वाले यात्रियों को इस मार्ग पर यात्रा करने में सावधानी बरतनी होगी।
कुदेशिया अंडरपास से किला की तरफ, अशोक नगर तिराहा से प्रेम नगर धर्म कांटा चौराहे से कोहाड़ापीर की तरफ और श्यामगंज से पटेल चौक की तरफ, चौकी चौराहा से पटेल चौक की तरफ और चौपाल की तरफ साहूगोपीनाथ इंटर कॉलेज और मठ की चौकी से कुतुबखाना की तरफ से भी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
धर्म कर्म
श्री बगलामुखी नौचंदी महायज्ञ से पूर्व वृंदावन कॉलोनी पीलीभीत रोड पर से कलश यात्रा का प्रारंभ होगा।
ललिता देवी मंदिर में शिव पुराण कथा दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगी।
आनंद आश्रम रामपुर गार्डन में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ आज शाम 6 बजे से होगा।
हरि मंदिर मॉडल टाउन में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ आज शाम 6: 30 बजे से होगा।
दरगाह मंदिर में संकीर्तन आज शाम 6:30 बजे से होगा।
सेक्रेटहार्ट स्कूल में ताइक्वांडो प्रतियोगिता आज सुबह 11:00 बजे से होगी।